संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
बड़वानी जनजातीय कार्य विभाग अंर्तगत हुई शाला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 11 सितम्बर को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, बड़वानी मे हुआ । जिसमें माता शबरी कन्या शिक्षा परिसर बड़वानी की चार छात्राओं का चयन जिला स्तर पर हुआ है।
कोच दीपिका मंडलोई ने बताया कि शाला की अंजली मुजाल्दे, स्वाति बामनिया, और शिवानी चौहान का चयन अंडर 19 वर्ग में एवं मुस्कान डोडवे का चयन अंडर 17 वर्ग में हुआ है। छात्राओं कि इस उपलब्धि पर संस्था प्राचार्य मुकेश कुमार पंवार और समस्त स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया है ।