संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
खण्डवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार जिले में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। ब्लड बैंक के नोडल अधिकारी डॉ. अतुल माने ने बताया कि स्वयंसेवी संस्थाओं व अन्य विभाग के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाये जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन बैंक ऑफ इंडिया आनंद नगर शाखा में किया गया। इस शिविर में कुल 42 यूनिट ब्लड डोनेशन किया गया है।
इस दौरान शाखा प्रबंधक विश्वरंजन मिश्रा व उनके स्टॉफ के द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान के सम्बंध में जानकारी डॉ. माने ने रक्तदान के संबंध में बताया कि मनुष्य के शरीर में 4.5 से 5 लीटर रक्त होता है। पुरुष के शरीर में प्रति किलो 76 मिली लीटर तथा महिलाओं के शरीर में प्रति किलो 66 मिली लीटर रक्त होता है। इसमें से अधिकतम 8 मिली लीटर प्रति किलोग्राम के मान से रक्त ही रक्तदान के लिए लिया जाता है जो कि सामान्यतः 300 से 400 मिली होता है।
मानव शरीर में इस रक्त की कमी शीघ्र ही पूरी हो जाती है। उन्होंने बताया कि 18 से 60 वर्ष का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसका वजन 45 किलो या अधिक हो वह रक्तदान कर सकता है। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति सामान्यतः प्रत्येक 3 माह के अंतराल में अर्थात वर्ष में 4 बार रक्तदान कर सकता है।