संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
बड़वानी, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बड़वानी में छात्र परिषद अलंकरण समारोह का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य कुंदन राठौड़ के मार्गदर्शन में सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने मिलकर आयोजन को सफल बनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के आगमन से हुई, जिसके बाद विद्यालय प्राचार्य कुंदन राठौड़ ने समस्त उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों का हृदयपूर्वक स्वागत किया। इसके उपरांत छात्र परिषद के संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किए गए और सभी विद्यार्थी सदस्य अपनी सूची के अनुसार मंच पर आमंत्रित किए गए।
विद्यार्थी परिषद में विद्यालय कप्तान छात्र रोहन सिंह सिसोदिया और छात्रा अनुष्का राणे को बनाया गया। विद्यालय उपकप्तान छात्र अंश त्रिपाठी और छात्रा जानवी मंडलोई को बनाया गया एवं विद्यालय खेल कप्तान छात्र आयुष कटारे और छात्रा अक्षरा चटर्जी को बनाया गया। इसके अतिरिक शिवाजी सदन के कप्तान छात्र भावेश जमरे, छात्रा प्राची अलावे, टैगोर सदन के कप्तान छात्र हर्षित डोडवे, छात्रा ग्रेसी गुप्ता, रमन सदन के कप्तान छात्र तनिष्क आंचल, छात्रा परिधि आर्या एवं अशोक सदन के कप्तान छात्र सावन जमरे, छात्रा जागृति कन्नौज को बनाया गया। प्राचार्य जी द्वारा छात्र परिषद के मुख्य सदस्यों को शेशे और बैज प्रदान कर उनको उनका कर्तव्य भार सौंपा गया। अन्य बैज सदन प्रभारी शिक्षकों द्वारा प्रदान किए गए। सभी नए निर्वाचित सदस्यों ने शपथ ग्रहण की, जिसमें वे अपनी जिम्मेदारियों के प्रति निष्ठावान एवं संकल्पित हुये विद्यालय कप्तान छात्रा अनुष्का राणे एवं छात्र रोहन सिसोदिया द्वारा उद्बोधन दिया गया। विशेष रूप से मुख्य अतिथि ने भी छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए अपने उद्बोधन में उनका हौसला बढ़ाया। अंत में सभी छात्रों ने समूह छायाचित्र लेकर इस यादगार अवसर को संजोया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में नेतृत्व कौशल, जिम्मेदारी एवं संगठनात्मक भावना को विकसित करने के उद्देश्य से संपन्न हुआ, जिसे सभी उपस्थितजनों ने अत्यंत सराहा।
समस्त कार्यक्रम का संचालन काव्या चौधरी जी एवं सम्पूर्ण कार्यक्रम का समन्वयन सुमित सिंह जी द्वारा किया गया ।