खरगोन जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
खरगोन। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में समय सीमा बैठक आयोजित की गई, जिसमें सीएम हेल्पलाइन शिकायत सहित विभिन्न लंबित विषयों की समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी, अपर कलेक्टर प्रताप कुमार आगास्या, अनिल जैन एवं समस्त एसडीएम उपस्थित थे तथा अन्य अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े थे।

कलेक्टर सुश्री मित्तल ने बताया कि आदि कर्मयोगी पोर्टल पर सभी जिला अधिकारियों को पंजीयन कराना है। आदि कर्मयोगी अभियान के तहत 10 से 12 सितम्बर के बीच विकासखंड स्तर पर आयोजित होने वाले विभिन्न ब्लाक प्रोसेस लैब में सभी प्रतिभागियों का पंजीयन किया जाना भी सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने बताया कि सीईओ महेश्वर और बड़वाह के अतिरिक्त सभी जनपद कार्यालयों की ई-ऑफिस में ऑनबोर्डिंग हो चुकी है, उन्होंने निर्देश दिये कि ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया पूरी की जाए और कोई भी फाइल आफलाइन नहीं भेजी जाए। कलेक्टर ने बताया कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए 15 सितंबर से अभियान चलाया जाएगा जिसमें प्रति जनपद में अधिकतम दो शिविर लगाए जाएंगे, उन्होंने संबंधित विभागों को शिविर की तैयारियां करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिला और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी तथा जिला परियोजना समन्वयक को सीएम हेल्पलाइन और उच्च न्यायालय पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा की छात्रवृत्ति प्रकरण में किसी भी तकनीकी या बजट संबंधी समस्या को शासन के संज्ञान में लाया जाए। कलेक्टर ने अत्याचार निवारण के प्रकरण में राहत राशि भी शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व विभाग की 50 और 100 दिवस से अधिक लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा की और निर्देश दिए कि शिकायतकर्ता से बात किए बिना कोई भी शिकायत फोर्स क्लोजर नहीं किया जाएगा। कलेक्टर ने एसडीएम और तहसीलदार को सितंबर अंत तक सभी 100 से अधिक दिवस से लंबित शिकायत बंद करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन के आवेदन 3 माह से अधिक लंबित नहीं रखे जाएं और 15 सितम्बर तक 80 प्रतिशत शिकायतों का निवारण करना सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर ने ई-केवाईसी सत्यापन स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा में आदि कर्मयोगी अभियान के 424 ग्राम में ई-केवाएसी शिविर लगाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले में 21 नए पंजीयन केंद्र बनाए जा रहे हैं जिसमें 5 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों का आधार बनाया जाएगा।
कलेक्टर ने मातृ वंदना और लाडली बहना योजना की 100 दिवस से अधिक लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने संबल योजना के अंतर्गत समय सीमा बाह्य प्रकरणों पर प्रत्येक लंबित आवेदन पर 250 रुपए की दर से पेनल्टी लगाई जाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सीईओ और सीएमओ की सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की भी समीक्षा की और 15 सितम्बर तक ए ग्रेड प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी नगरीय निकाय और पंचायत को 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले स्वच्छता पखवाड़ा के लिए समुचित निर्देश भी दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के प्राप्त आवेदनो का सत्यापन और सत्यापित आवेदनों की जिओ टैगिंग की स्थिति जानी। समर्पित आवास की वसूली करने के लिए एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश दिए।
बैठक में सहकारिता, सामाजिक न्याय, लोक निर्माण और श्रम विभाग, एमपीईबी के लंबित मामलों की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने जन आकांक्षा पोर्टल अंतर्गत समय सीमा के लंबित प्रकरणों की भी जानकारी प्राप्त की।