संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
बड़वानी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कलेक्टर कार्यालय सभागार में पीएम केयर योजना के बाल हितग्राहियों से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी कलेक्टर काजल जावला ने पीएम केयर योजना के लाभार्थी बच्चों से संवाद कर उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य की जानकारी ली। जावला ने प्रत्येक बच्चे से व्यक्तिगत बात की । बालिकाओं से शिक्षा के महत्व पर चर्चा के दौरान पांचवीं कक्षा की छात्रा से कविता सुनने को कहा तो पाटी की बालिका ने पुष्प की अभिलाषा नामक कविता सुनकर उपस्थित अधिकारियों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी रतन सिंह गुंडिया ने बताया कि कोविड के दौरान माता-पिता को खोने वाले बच्चों को पीएम केयर योजना से जोड़कर उनकी शिक्षा स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। वर्तमान में 16 बच्चे योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। विभाग द्वारा समय-समय पर इन बच्चों से संपर्क कर फॉलोअप किया जाता है। इसी तारतम्य में आज बच्चों से कलेक्टर का संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
अभिभावकों को दी गई समझाईश
पीएम केयर के बच्चे अपने नजदीकी रिश्तेदारों के साथ रह रहे हैं अतः संरक्षण अधिकारियों तथा बाल कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा सभी बच्चों के अभिभावकों को उनकी शिक्षा और विकास पर समझाईश दी गई। जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष मीनाक्षी बर्वे ने कहा कि किसी भी बच्चे की शिक्षा बंद नहीं होना चाहिए। योजनांतर्गत मिलने वाली राशि का उपयोग बच्चे के पोषण और विकास पर खर्च होना चाहिए।