खरगोन जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
खरगोन । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय में समाधान आनलाईन समीक्षा बैठक में 12 जिलों के चिन्हित प्रकरणों में आवेदकों से चर्चा कर उनकी शिकायतों का समाधान कराया। बैठक में मुख्यमंत्री ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के समाधान के सम्बन्ध में जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर को प्रस्तावित धार दौरा कार्यक्रम तथा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक संचालित सेवा पखवाड़ा अभियान की तैयारियों की भी समीक्षा की।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर को प्रस्तावित धार दौरा कार्यक्रम में पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास, ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान और सेवा पर्व का शुभारंभ, ‘सुमन सखी’ चैटबॉट का लोकार्पण, ‘एक बगिया मां के नाम’ के तहत महिला लाभार्थियों को पौधा वितरण तथा 1 करोड़ सिकल सेल कार्ड वितरण किया जाना है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कार्यक्रम की विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में इंदौर और उज्जैन संभाग के जिला अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि 17 सितम्बर प्रधानमंत्री श्री मोदी का जन्मदिवस है तथा इसी दिन पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क के रूप में प्रदेश को बड़ी सौगात मिलने जा रही है, इसलिए पर्याप्त समय रहते अच्छे से तैयारियां की जाना प्रशासन से अपेक्षित है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बताया कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आदि कर्मयोगी अभियान के तहत ‘आदि सेवा पर्व’ का आयोजन किया जाएगा, जिसके अंतर्गत जन जागरण यात्राएं, क्षेत्र भ्रमण, दीवार लेखन तथा स्थानीय भाषा में ग्राम विकास कार्ययोजना तैयार करने जैसी ग्रामस्तरीय गतिविधियां की जाना है। 2 अक्टूबर को ग्राम विकास कार्ययोजना का ग्राम सभा में अनुमोदन किया जाएगा। इसी अवधि में नगरीय निकायों द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा। साथ ही रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, स्वदेशी मेला, दिव्यांगजनों को सहायता उपकरण का वितरण, पौधारोपण, प्रधानमंत्री श्री मोदी के जीवन पर केंद्रित चित्रकला प्रतियोगिता, प्रदर्शनी, संगोष्ठी, इत्यादि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को सेवा पखवाड़ा की रूपरेखा तैयार कर पूरे उत्साह के साथ जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से इसके आयोजन के निर्देश दिए।
बैठक में समस्त जिला कलेक्टर, संभागायुक्त, पुलिस अधीक्षक, पुलिस आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी वीसी के माध्यम से सम्मिलित हुए। खरगोन जिले से कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा, पुलिस महानिरीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।