जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
खरगोन पुलिस ने 02 आरोपी को किया गिरफ्तार,
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 05 एसी एवं 01 कुलर किया जप्त,
जप्तशुदा मशरुके की किमत लगभग 1,72,368/- रुपये।
खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा जिला खरगोन में संपत्ति संबंधी अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा के द्वारा जिला खरगोन में हो रही चोरी एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाकर अज्ञात आरोपियों की पतारसी व शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) बिट्टू सहगल व अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन मे जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य में थाना कोतवाली खरगोन में पुलिस टीम ने राधावल्लभ मार्केट खरगोन में नक्षत्र गैलरी के ऊपर से इलेक्ट्रानिक गोडाउन से चोरी करने वाले 02 आरोपीयो को गिरफ्तार करने सफलता हासिल की।
दिनांक 03.09.2025 को फरियादी सत्यम ने थाना कोतवाली खरगोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा राधावल्लभ मार्केट खरगोन में नक्षत्र गैलरी के ऊपर से अपने इलेक्ट्रानिक गोडाउन का ताला तोडकर 05 एसी एवं 01 कुलर किमत लगभग 1,72,368 रुपये चोरी हो जाने की सूचना दी थी । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली खरगोन पर अपराध क्रमांक 384/2025 धारा 331(4), 305(ए). बी.एन.एस. का अज्ञात आरोपीयो के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया ।
खरगोन शहर मे चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) बिट्टू सहगल, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति शकुन्तला रुहल व एसडीओपी रोहित लखारे व थाना प्रभारी बीएल मंडलोई के नेतृत्व में थाना कोतवाली खरगोन से पुलिस टीम का गठन कर मौके पर रवाना किया गया व आसपास के क्षेत्र व सभी संभावित रास्तों के सीसीटीव्ही कैमरे खंगाले गए साथ ही मुखबिरों को भी सक्रिय कर घटना से जुड़ी जानकारी देने के लिए लगाया गया ।
पुलिस ने उक्त चोरी के मामले मे आसपास के लोगों से चर्चा कर सीसीटीव्ही कैमरे मे दिख रहे संदिग्धों को चिन्हित किया व संदिग्धों के संबंध मे जानकारी जुटाई । इसके अलावा पुलिस ने पुराना तरीका अपनाते हुए मुखबिरों को सक्रिय कर चिन्हित संदिग्धों कि जानकारी एकत्रित करने हेतु लगाया।
परिणामस्वरूप पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, उक्त चोरी की घटना में बलजीत व योगेश उर्फ भोला निवासी नुतन नगर के शामिल होने की संभावना है । पुलिस टीम के द्वारा तत्काल दोनों को अभिरक्षा में लिया गया और दोनों से मनोवैज्ञानिक व बारीकी से पूछताछ करने पर उन्होंने उक्त चोरी को कारित करना स्वीकार किया । पुलिस के द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी गए 05 एसी एवं 01 कुलर किमत लगभग 1,72,368 रुपये को नियमानुसार विधिवत जप्त कर गिरफ्तारशुदा आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।
उक्त की गई कार्यवाही मे एसडीओपी खरगोन रोहित लखारे व थाना प्रभारी खरगोन बीएल मण्डलोई के नेतृत्व में उनि. राजेन्द्र सिरसाठ, प्रआर. श्याम पंवार, संतोष शुक्ला, आरक्षक आले अली, मुकेश मण्डलोई, आर संतोष बनवारी, आर करण का विशेष योगदान रहा ।