best news portal development company in india

जिले के 38 प्रभावित ग्रामों के 456 किसानों के खातों में पहुंची राहत राशि

SHARE:

संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
बुरहानपुर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने शनिवार को प्रदेश सहित बुरहानपुर जिले के प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों को सिंगल क्लिक के माध्यम से राहत राशि का वितरण किया। इस अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में राशि वितरण कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक अधिकारीगण, हितग्राहीगण जुड़े।एनआईसी कक्ष में बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनिस, महापौर माधुरी पटेल, अध्यक्ष मनोज माने, अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान सहित अन्य उपस्थित रहे। सिंगल क्लिक के माध्यम से बुरहानपुर जिले के प्राकृतिक आपदा से प्रभावित 38 ग्राम के 456 किसानों को 5,21,84,571 रुपए की राशि का वितरण किया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार तहसील बुरहानपुर ग्रामीण अंतर्गत ग्राम मोहद, शाहपुर, बोरसर, दापोरा, बोरगाँवबुजुर्ग, कोदरी, धामनगाँव, बखारी, ईच्छापुर, चापोरा, खामनी, रायगाँव, बडसिंगी, दहीहांडी, नीमगांव, भावसा, फोफनार कला, संग्रामपुर, मेथाखारी, संग्रामपुर, रायगाँव, सेलगांव, पिपलगांव रे., मोरदडकला, मोरदडखुर्द, रेहटा, नेर, बादखेड़ा, वारोली, चापोरा, धामनगांव, इच्छापुर, अडगांव तथा तहसील नेपानगर अंतर्गत ग्राम पलासुर, नसीराबाद, भातखेड़ा, सीवल, रतागढ़ इत्यादि ग्राम प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए थे।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *