बिलाल खत्री
अलीराजपुर हरसोला समाज भवन में भागवत सप्ताह के अन्तर्गत आज पांचवें दिन नंद उत्सव के साथ गिरिराज का सुंदर वर्णन किया गया। व्यासजी पर विराजमान शास्त्री कान्हा कोशिकजी मथुरा (जतिपुरा) के द्वारा गिरिराज बाबा का सुंदर वर्णन कर शभी श्रोताओं से आग्रह किया कि गोमाता की सेवा जरुर करे गोमाता की सेवा करने से सिघे भगवान से जुड़ जाता है।
भागवत सप्ताह कथा का आयोजन समाज अध्यक्ष ब्रजेश मोदी, सुनील कापड़िया,श्रीकांत शराफ,घवलशाह, शशिबेन शाह, रेणु का मोदी, एवं समाज के संगिनी ग्रुप का विषेश सहयोग रहा।