best news portal development company in india

जनता की सुरक्षा और त्वरित सहायता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है

SHARE:

संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
पानसेमल विधायक श्याम बरडे द्वारा थाना पानसेमल के 112 नंबर पर संचालित होने वाली पुलिस एम्बुलेंस एवं फायर ब्रिगेड सेवाओं हेतु सुसज्जित वाहन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।

एक ही नंबर पर सभी आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार की दूरदृष्टि और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता का परिचायक है। अब किसी भी आपात स्थिति में – चाहे सड़क दुर्घटना हो, आगजनी की स्थिति हो या अपराध नियंत्रण की आवश्यकता – नागरिक केवल 112 डायल करके तुरंत सहयोग प्राप्त कर सकेंगे।

यह सुविधा निश्चित रूप से पानसेमल,खेतिया एवं आसपास के क्षेत्रों के लिए जीवनदायी सिद्ध होगी और समय पर सहायता उपलब्ध कराएगी। यह पहल न केवल जनसुरक्षा को मजबूत करेगी बल्कि समाज में विश्वास, आपसी सहयोग और निश्चिंत जीवन की भावना को भी सुदृढ़ करेगी।

शुभारंभ अवसर पर मंडल अध्यक्ष चन्द्रकान्त जी महाजन, वार्ड पार्षद मंगल सामेशाह,वरिष्ठ नेता दयाराम पवार, बापू कुंवर, प्रकाश सावले, बाबूदान चौहान, मुकेश सावले, नेमीचंद सेन थाना प्रभारी पानसेमल मंशाराम वगेन, तहसीलदार सुनील सिसोदिया सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *