संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
बुरहानपुर जिले में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत 2 सितम्बर से 4 सितम्बर तक तीन दिवसीय विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित रहा। गुरूकृपा होटल लालबाग में आयोजित प्रशिक्षण में विकासखंड स्तर के 16 प्रशिक्षणार्थियों जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षित किया गया। अभियान के तहत 6 जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किये गये है।
अभियान अंतर्गत गांवों, टोलों, दूरस्थ क्षेत्रों में निवासरत् लोगों को विभागों के समन्वय से शासन की समस्त सुविधायें उपलब्ध कराने एवं उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने विषय पर प्रशिक्षण दिया गया।
जिला स्तरीय प्रशिक्षण में कलेक्टर हर्ष सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने उपस्थितजनों को शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि, इस अभियान का उद्देश्य विकास और परिवर्तन के लिये व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सशक्त बनाना है। यह रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस प्रोग्राम है।
जिला स्तरीय प्रशिक्षण में जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से डॉ. रश्मि चौधरी उपस्थित हुई, उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से अभियान के उद्देश्यों को लेकर चर्चा की। समापन कार्यक्रम में अध्यक्ष माने, एडीएम वीरसिंह चौहान, डिप्टी कलेक्टर पल्लवी पुराणिक सहित अन्य उपस्थित रहे। ट्रेनिंग में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।