अलीराजपुर जिले के आदिवासी क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे
बिलाल खत्री
अलीराजपुर चंद्रशेखर आजाद नगर भाभरा में आज आदिवासी विंग के आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस अर्पित कुंडलना एक दिवसीय अलीराजपुर दौरे के दौरान अमर शहीद की जन्मस्थली आजाद नगर भाभरा उनकी कुटिया आजाद स्मृति मंदिर पहुंचे वहां आप अलीराजपुर के पदाधिकारियों ने उसका गर्म जोशी से स्वागत किया।उसके बाद अमर शहीद की कुटिया में स्थापित आजाद की प्रतिमाओं पर मालार्पण किया ।साथ ही आजाद के स्मृति मंदिर में स्थित अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के जीवनवृतांत से जुड़े चित्रों को बारीकी से देखा और उनके जीवन काल में किए गए क्रियाकलापों को भी बारीकी से समझा और आगे पार्टी के विस्तार को लेकर चर्चा हुई उसके साथ संतोष कटारे प्रदेश आदिवासी विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष और झाबुआ आम आदमी पार्टी प्रभारी हेनरी मचार ,दिलीप सिंह भूरिया लोकसभा सयुक्त सचिव ,राकेश जमरा जिला अध्यक्ष ,संजय भूरिया ,दशरथ चौहान ,गजराज सिंह ,अमर सिंह ,आदि पार्टी के लोग शामिल थे ।।