best news portal development company in india

आज सजगता ही डिजिटल सोशल युग में बचाव का उपाय है – अमूल मंडलोई न्यायाधीश

SHARE:

संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
बड़वानी शासकीय आदर्श महाविद्यालय बड़वानी में शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के पीएम उषा परियोजना के कंपोनेंट 5 पार्ट के अंतर्गत कंप्यूटर टाइपिंग और घरेलू हिंसा और सहायक व्यवस्था ट्रेड में सेडमैप नोडल संस्था द्वारा आयोजित 2 सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हुआ। मुख्य अतिथि न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमूल मंडलोई ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के डिजिटल ओर सोशल मीडिया युग में सजगता ही बचाव है। विद्यार्थियों को अपनी सकारात्मत सोच से सही गलत की पहचान कर लक्ष्य का निर्धारण करना है।

न्यायाधीश द्वारा पास्को एक्ट और ऑनलाइन डिजिटल कार्यों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला जेल अधीक्षक बड़वानी शेफाली तिवारी द्वारा छात्राओं को मानसिक रूप से मजबूत होने पर हर समस्या से लड़ा जा सकता है और समाधान, घरेलू हिंसा ओर साइबर क्राइम के ऊपर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान जिला विधिक सहायता अधिकारी बड़वानी रॉबिन दयाल, पीएम उषा जिला नोडल डॉ. बलराम बघेल तथा जिला समन्वयक सेडमैप बड़वानी अरविंद चौहान अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे है प्राचार्य डा. प्रमोद पंडित द्वारा आज के युग में हो रही घरेलू हिंसा ऑनलाइन साइबर ठगी और अत्याचारों से बचने के लिए हमें स्वयं से सजक जागरूक होना पड़ेगा तब ही हम इसको रोक सकते है। मंच का संचालन प्रो. आर आर मुवेल द्वारा किया गया और आभार डॉ. बी एस मुजाल्दा द्वारा व्यक्त किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, स्टाफ ओर विद्यार्थी उपस्थित थे।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *