- केबिनेट मंत्री ने कलेक्टर को दिए जांच के निर्देश आगखुट सोसायटी के द्वारा ऋण राशि में अधिक राशि व व्याज वसूलने के सबंध में

बिलाल खत्री
अलीराजपुर आज भाजपा कार्यालय पर कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान जी की जनसुनवाई में ग्राम पंचायत आम्बी के विभिन्न ग्रामों से ग्रामीण पहुंचे, जिन्होंने आमखुट सोसायटी के प्रबंधक गिरधारी राठौड़ पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए अपना ज्ञापन मंत्री जी को दिया।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने लिखा कि हम गरीब किसान ग्राम आम्बी व एकघडी ग्राम पंचायत आग्बी विकासखण्ड कटठीवाडा के निवासी है, हम सभी ग्रामवासियों द्वारा आमखुट सोसायटी से ऋण लेकर कृषि करते है। तथा ली गई ऋण की राशि जमा की जाने के बाद भी क्षेत्रिय सहकारी सोसायटी आमखुट द्वारा ऋण पर नियमानुसार निर्धारित दर से कई अधिक ब्याज एवं अतिरिक्त राशि की वसूली की जा रही है। पारदर्शिता के साथ ऋण खाता विवरण नहीं दिया जा रहा है तथा खाद की राशि पर भी व्याज वसूला जा रहा है। अतः मंत्री जी से निवेदन है कि क्षेत्रिय सहकारी सोसायटी आमखुट की जाँच कर हमे न्याय दिलाने की कृपा करें। जिसपर केबिनेट मंत्री चौहान ने कलेक्टर अलीराजपुर को इस मामले को गंभीरता ले लेकर जांच करवाने के निर्देश दिए।