best news portal development company in india

अलीराजपुर जिले के सोरवा में आदिवासी समाज के द्वारा क्रान्तिकारी शहीद छितुसिंह किराड़ की मनाई जयंती

SHARE:

छितुसिंह किराड़ की सोरवा स्थित गढ़ी का जीर्णोदार कर आदिवासी समाज प्रेरणा केंद्र की करें स्थापना सरकार

बिलाल खत्री

        अलीराजपुर आदिवासी समाज द्वारा महान क्रांतिकारी शहीद छितुसिंह किराड़ की जन्म जयंती उनकी जन्म स्थली ग्राम सोरवा में बड़े धुमधाम से मनाई गईं।जिसमें झींझनी,दरखड़,बडदला, मेहणी,कोस्बा,पिधनपुर,कालीबेल,मेरियावाडा आदि गाँवो के समाज जन सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष  महेश पटेल ने कहा कि सरकार क्रांतिकारी शहीद छितुसिंग किराड़ कि जयंती पर अवकाश घोषित कर उन्हें सम्मान देना चाहिए। अलीराजपुर के पूर्व विधायक  मुकेश पटेल कहा कि मैंने मध्यप्रदेश सरकार से पत्र लिख कर मांग कि थी कि छितुसिंह किराड़ कि गढ़ी का जीर्णोदार कर आदिवासी समाज प्रेरणा केंद्र कि स्थापना कर मूर्ति लगाने कि मांग कि गईं थी। सरकार को इस और ध्यान देना चाहिए।

          जयस जिला अध्यक्ष अरविंद कनेश ने कहा कि सामाजिक संगठनों के द्वारा उन्हें लगातार प्रयास कर पहचान दिलाने का काम कर रहें है,और उनके सिद्धांतों को पर चलने का संकल्प ले रहें हैं,उन्होंने समाज के लिए अंग्रेजों से लड़ाई लड़ कर जो हमें जल जंगल एवं जमीन का अधिकार दिलाया हैं। कुलदीप किराड़ ने कहा कि हम परिवार एवं उनके वंश के लोग हैं हम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि सोरवा क्षेत्र का विकास हो,और छितुसिंह किराड़ को सम्मान मिले।

            जयस कार्यकर्ता विक्रमसिंह बामनिया ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आदिवासी छात्र संगठन जिला अध्यक्ष विजय कनेश, समाज के वरिष्ठ शंकर तड़वाल,शंकर हरवल, अंकित किराड, बलवंत चौहान, भाचारिया भाई जैत्रीय पटेल मुकाम  राहुल उपेश भिंडी विक्रम भिंडी कैलाश डावरदीपक किराड़ पटेलविकाम भिन्ड निखिलकिराड़

 दीलीप दीलीप भिन्डे राहुल चौहान विकाम चौहान प्रदीप 

  नानसिंह चौहान आदि उपस्थित थे।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *