best news portal development company in india

लक्ष्य तब छोटा हो जाता है जब उसे पाने का प्रयास बड़ा होता है- राजेश यादव थाना प्रभारी

SHARE:

    धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री

     जीता वही जो डरा नहीं है 

अभिभावकों ने चेयर रेस व क्रिकेट खेला 

छात्राओं ने सांस्कृतिक नृत्य के साथ गीत भी गाए 

                कुक्षी – स्कूल चलें हम अभियान अन्तर्गत प्रवेशोत्सव के द्वितीय व तृतीय दिवस पर भविष्य से भेंट कार्यक्रम के साथ अभिभावकों को आमंत्रित कर सांस्कृतिक तथा खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें अभिभावकों ने भी भागीदारी कर अपने विद्यार्थी जीवन का अनुभव किया। इस अवसर पर राज्य शासन की ओर से छात्राओं को मिलने वाली शासकीय सुविधाओं की योजनाओं से अभिभावकों को अवगत करवाया गया । 

            भविष्य से भेंट कार्यक्रम में थाना प्रभारी राजेश यादव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोई लक्ष्य इतना बड़ा नहीं होता कि उसे प्राप्त न किया जा सके । हमारे नित्य प्रयास से हर लक्ष्य पाया जा सकता है। अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए व्यर्थ के प्रपंचों से दूर रखकर शिक्षा प्राप्ति के मूल उद्देश्य के प्रति समर्पित व जागृत रहकर हम वह सब प्राप्त कर सकते हैं जिसे हम पाना चाहते हैं। समयबद्ध श्रम किसी भी कार्य की सफलता के लिए आवश्यक है । आपने आधुनिक युग की टेक्नालॉजी का केवल ज्ञान प्राप्ति के लिए उपयोग करने की सलाह देते हुए कहा कि व्हाट्सएप , फेसबुक , इंस्टाग्राम या ऐसी ही कोई ऐप का केवल सदुपयोग करें अन्यथा इनके बिना भी गुरुजन स्वयं में संपूर्ण ज्ञान का स्रोत होते हैं । आपने कहा कि जीता वही है जो डरा नहीं है । चेयर रेस में महिला वर्ग में अभिभावकों श्रीमती रेखा कहार व सुश्री सपना चौहान ने प्रथम व द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया । पुरुष वर्ग में जालमसिंह बघेल व विकेश राठौर ने प्रथम व द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किए । बालिका वर्ग में माही मुकेश गुप्ता तथा पूजा रामपाल प्रथम व द्वितीय रही । गीत गायन में कश्मीरा नियाज़ मंसूरी को पुरुस्कृत किया गया । क्रिकेट में दिनेश गेहलोद आली , सुखलाल मुझाल्दा व जालम बघेल सालखेड़ा , विकेश राठौर कापसी , भानुप्रताप बघेल , वसीम मंसूरी तथा मोहम्मद इशाक मनिहार को सम्मानित किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम माध्यमिक विभाग की छात्राओं ममता भूरिया , कुनिका रेवाल, सलोनी रेवाल , साधना ठाकुर , शीतल ठाकुर व लक्ष्मी बघेल ने प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में प्रमिला भाभर , शहजादी शाह , शंकर जमरा , मुकेश बामनिया , रमेश डोडवे , रमेश पचाया आदि पालकगणों के साथ शाला का स्टॉफ तथा छात्राएं मौजूद रहीं । शाला प्रभारी कविता मुकाती , मनोज साधु , दिनेश डावर , लक्ष्मणसिंह जामोद ,  विनिता डुडवे , अनिता एस्के ,  प्रतापसिंह मुझाल्दा , दीपक मालवीया , दुर्गा जामोद , सुनीता बघेल , वर्षा साधु , कुसुमसिंह डावर , गौरव सोनी , प्रेमलता गुप्ता , आशा वर्मा आदि ने पुष्पहार भेंट कर स्वागत किया । संचालन विनय खामगांवकर ने तथा आभार प्रदर्शन नीतेश गोयल द्वारा किया गया।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *