best news portal development company in india

वार्ड 41 स्थित बाग फरहत अफज़ा की मुख्य सड़क का है बुरा हाल, सड़क हुई गड्ढों में तब्दील, पूरी सड़क पर कीचड़ मची…

SHARE:

 भोपाल / नरेला विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 41 की सड़कों के बुरे हाल है हम बात कर रहे है बड़ी मस्ज़िद बाग फरहत अफज़ा से लेकर कब्रस्तान के गेट तक की सड़क के बारे में, ये सड़क बाग फरहत अफज़ा की मुख्य सड़क है  ये सड़क बरसो से अपनी दुर्दशा पर आँसू बहा रही है इस सड़क का कोई पुरसाने हाल नही है बड़ी मस्ज़िद से कब्रस्तान के गेट तक पैदल जाने में ऐसा लगता है जैसे किसी जंग पर जा रहे है पूरी सड़क डैमेज हालत में है पूरी सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है बरसात के पानी की वजह से सड़क के गड्ढे नज़र नही आते और रहवासी दुर्घटना के शिकार हो रहे है इस मुख्य सड़क से हज़ारों की तादाद में लोगो का आना-जाना लगा रहता है पूरी सड़क पर कीचड़ ही कीचड़ मची हुई है और बच्चे, बूढ़े एवं महिलाए फिसल कर गई रही है रहवासियों को बड़ी दिक्कत और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है नगर-निगम और जनप्रतिनिधियों को कई बार शिकायत की है लेकिन परेशानी का कोई हल नही निकला नगर-निगम और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही और उदासीनता की वजह से बाग फरहत अफज़ा की मुख्य सड़क बरसो से नही बन पा रही है। अभी हाल ही में मस्ज़िद-दारुस्सलाम के सामने नाली चौक हो जाने की वजह से सड़क तालाब नज़र आती थी पानी भरा होने की वजह से लोगो का निकलना दुश्वार हो रहा था इस परेशानी को देखते हुए मस्ज़िद कमेटी दारुस्सलाम ने अपने बलबूते नाली का निर्माण कराया और लोगो को हो रही परेशानी से राहत दिलाई जो काम पार्षद के करने के थे वो काम मस्ज़िद कमेटी ने कराया इससे ज़्यादा शर्म की और क्या बात हो सकती है।

भाजपा के नेता हमेशा ये आरोप लगाते थे की वार्ड 41 में 25-30 सालों से हमेशा कांग्रेस के पार्षद रहे है फिर भी वार्ड में कोई काम नही हुआ और ना सड़क बनी लेकिन अब वार्ड 41 में भाजपा का पार्षद है अब क्यों काम नही हो रहे है और ना सड़क बन रही है राष्ट्रपति हमारा, प्रधानमंत्री हमारा, मुख्यमंत्री हमारा, सांसद हमारा, विधायक हमारा और विकास के नाम पर वोट लेने वालो अब पार्षद भी तुम्हारा है फिर क्यों बाग फरहत अफज़ा की सड़क आज तक नही बन पाई वार्ड 41 के रहवासी और जावेद ऑटो-एम्बुलेंस के नाम से मशहूर समाजसेवी जावेद खान ने सड़क से सम्बंधित कई वीडियो बनाकर डाले है और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (181) पर कम्पलेन भी दर्ज करवाई थी फिर भी इस समस्या का निराकरण नही हुआ और सड़क नही बनाई गई नरेला विधानसभा क्षेत्र के बाग दिलकुशा, बाग उमराव दूल्हा, अशोका-गार्डन, सुंदर नगर मयूर-विहार जैसे इलाको की सड़कें बन चुकी है लेकिन बाग फरहत अफज़ा की मुख्य सड़क आज तक नही बन पाई है इस सड़क के साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है ये समझ से परे है।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *