best news portal development company in india

हर घर तिरंगा अभियान के तहत वाहन रैली आयोजित की गई कलेक्टर डॉ बेडेकर

SHARE:

बिलाल खत्री

अलीराजपुर कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि शासन की मंशा अनुरूप जिले में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कई गतिविधियां आयोजित होगी जिससे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलेवासियों में  उत्साह एवं हर्ष का माहौल बन सके । इसी श्रृंखला मे आज टंकी ग्राउंड से लेकर कलेक्ट्रेट तक साइकिल – वाहन रैली का आयोजन किया गया । इस रैली के माध्यम से लोगो तक पहुच कर स्वतंत्रता दिवस और वीर शहीदों को याद कर उद्घोष भी लगाए गए । उन्होने बताया कि 15 अगस्त से पूर्व हर घर तिरंगा अभियान 2024 के तहत 12 अगस्त को तिरंगा यात्रा टंकी ग्राउंड से फतेह क्लब तक आयोजित की जाएगी एवं 13 अगस्त को एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम महाविद्यालय ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित होगा । इस दौरान उन्होने विशेष अपील करते हुए जिलेवासियों से कहा कि सभी अपने अपने निवास स्थल या कार्यस्थल पर तिरंगा लगाएं और अपनी तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर  http://harghartiranga.com उक्त पोर्टल पर अपलोड भारत सरकार द्वारा सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है ।

इस वाहन रैली में अनुविभागीय अधिकारी  तपीस पांडे  , जिला शिक्षा अधिकारी  अर्जुन सिंह सोलंकी , तहसीलदार  हर्षल बेहरानी , प्रभारी आयुक्त आदिम जाति  संतोष परवाल  समेत शिक्षा विभाग , जनजाति विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों एवं आमजन द्वारा रैली में भाग लिया ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *