best news portal development company in india

अलीराजपुर विकासखंड पीथनपुर गाँव के निवासी अमित जमरा ने 30 पौधे लगाकर मनाया अपना 25वा जन्मदिन, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

SHARE:

 

बिलाल खत्री

अलीराजपुर  एक ग्रामीण युवक के सेलिब्रेशन (जन्मदिन) से हमें एक अनूठी प्रेरणा मिली लोगों के लिए एक ऐसा संदेश छोड़ा है जिस पर यदि इस वर्ष कल में लोग समझ कर प्रेरित होने लगे तो हमारा आगामी जीवन सुरक्षित हो सकता है जी हां हम बात कर रहे हैं जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर अलीराजपुर विकासखंड के गांव पीथनपुर निवासी अमित जमरा की। अपना 25 वां जन्मदिन पश्चात्य संस्कृति से मनाने के बजाय प्रकृति को समर्पित करते हुए मनाया। इस महत्वपूर्ण दिन पर अपने माता पिता एवं मित्रों के साथ 30 पौधे लगाकर अपने 25 से जन्मदिन को खास बना दिया। 3 महीने पहले तपती गर्मी झुझते लोगो ने शायद पहली बार महसूस किया कि बिगड़ने पर्यावरण संतुलन को सहने के लिए जितना ज्यादा हरियाली फैलाएंगे उतना ही हम सूर्य की गर्मी ने शीतलता ला सकते है। अमित जमरा ने बताया की हम जिस प्रकार फिजूल खर्चा करने से अच्छा में अपने जन्मदिन पर पौधे लगाकर उन्हें न केवल वृक्ष बनने तक सेवा करने का निर्णय लिया जिसमें पर्यावरण,प्रकृति के प्रति प्रेम एवम सुरक्षा,व्रक्षारोपण के प्रति रुचि, पेड़ पौधों के प्रति दया आदि भावनाओं का विकास हो,,ओर नन्हे मुन्ने छात्रों के लिए इससे अच्छी यादें और इससे बड़ी प्रेरणा ओर क्या हो सकती है । तथा मेरे गाँव स्वच्छ की ओर ऑक्सीजन युक्त बने,ओर हमे लगा कि क्यों ना हम भी हमारा जन्मदिन इसी तरह बच्चो को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुवे इसी तरह मनाया इसीलिए हमने आज  दिनांक 11/08/2024 रविवार को 25 वर्ष की उम्र पूर्ण करके 26वें वर्ष में प्रवेश की ख़ुशी में वृक्षा रोपण किया और अपने  जीवन में  पर्यावरण का महत्व,भी बताया एवं वृक्षारोपण के प्रति रुचि ,पर्यावरण की सुरक्षा, पेड़ पौधों के प्रति दया, पेड़ पौधे सजीव कैसे होते हैं, इनकी रक्षा हमे क्यों करना चाहिए, सभी मित्रों और ग्रामवासियो को यह संदेश दिया है जिसमे उपस्थित माता – पिता एवं मित्र कालू जी किराड़, पातलसिंह डावर (दादा),जितेंद्र जमरा, भेरला जमरा, छोटा भाई ईनेश जमरा उपस्थित थे|

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *