best news portal development company in india

ट्रेक्टर व डम्पर की बैटरीया चुराने वाले दो आरोपियों के विरुद्ध की कार्यवाही कर पुलिस ने किया गिरफ्तार

SHARE:

आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई कुल 09 बैटरीया जिसकी कुल कीमत लगभग 76000/-  रुपये  जप्त 

घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकल को भी पुलिस ने किया जप्त

इक़बाल खत्री

खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं पुलिस उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन अतुल सिंह द्वारा जिला खरगोन में संपत्ति संबंधी अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर)  तरूणेन्द्रसिंह बघेल, अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहरसिंह बारीया व समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे थाना बलकवाड़ा की पुलिस टीम के द्वारा ट्रेक्टर व डम्पर की बैटरीया चोरी करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार करने मे सफलता पाई । 

दिनांक 12.08.2024 को चौकी खलटका थाना बलकवाड़ा पर मुखबीर द्वारा सुचना मिली कि, 02 व्यक्ति एबी रोड़ औरंगपुरा फाटे के पास एक मोटरसायकिल पर ट्रेक्टरो की बैटरियो को बैचने के फिराक मे आये हुए । मुखबिर कि सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी खलटाका राजेन्द्र अवस्या के नेतृत्व मे चौकी खलटाका से मुखबिर के बताए स्थान पर एबी रोड़ औरंगपुरा फाटे के लिए रवाना हुए । 

 पुलिस टीम ने एबी रोड़ औरंगपुरा फाटे पर जाकर देखा तो, मुखबिर के बताए हुलिये के दो व्यक्ति मोटरसाइकल पर ट्रेक्टर व डम्पर की बैटरिया रख खड़े दिखाई दिए ।  पुलिस टीम को आता देख भागने का प्रयास किया । पुलिस द्वारा दोनों संदिग्ध व्यक्तियो को घेराबंदी कर पकड़ा । दोनों से उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने नाम अर्पण और राजेन्द्र बताया । अर्पण और राजेन्द्र से उनकी मोटरसाइकल पर रखी बैटरियों के बारे मे पूछने पर उनके द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर दोनों  को पूछताछ करने के लिए चौकी लाया गया। जहां पकड़े गये दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को थाने पर लाकर बैटरियों के बारें मे बारिकी से पुछताछ कि गई तो उनके द्वारा बताया गया कि जरोली पंचायत के सामने से खड़े वाहन ट्रेक्टर एंव डम्पर से बैटरीया चोरी करना बताया  और कुछ चोरी की गई बैटरीया ग्राम औरंगपुरा मे नहर किनारे झाडीयो मे छुपाना बताया । 

पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई  09 बैटरियो की  किमत लगभग 76,000/-रुपये तथा घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक MP10ZD8736 जिसकी कीमत लगभग 50,000/-रुपये की जप्त की गई । गिरफ्तारशुदा दोनो आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । 

                                    गिरफ्तारशुदा आरोपियों के नाम 

1. अर्पण पिता हुकुम केवट जाति नावडा उम्र 25 साल निवासी कठोरा थाना बलकवाडा जिला खरगोन

2. राजेन्द्र पिता कालुराम केवट जाति नावडा उम्र 25 साल निवासी कठोरा थाना बलकवाडा जिला खरगोन

             आरोपियों के कब्जे सेजप्तशुदा मशरुका

आरोपियों के कब्जे से चोरी की 09 बैटरीया जिसकी कुल कीमत लगभग 76,000/- रुपये जप्त

घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकल कीमती लगभग 50,000/-रुपये रुपये

उक्त की गई कार्यवाही मे पुलिस टीम में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मण्डलेश्वर  मनोहरसिंह गवली के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बलकवाडा निरीक्षक आर एस ठाकुर के नेतृत्व में उनि राजेन्द्र अवास्या, सउनि जोगेन्द्र पाटीदार, सउनि अशोक नैयर, प्रधान आरक्षक 129 धनसिंग पवार, आर.544 अनिल कुशवाह, आर.798 निरज यादव, आर.269 पंकज शर्मा, आर.813 नरेन्द्र जाट, आर.460 राकेश चौहान,घनश्याम गोयल, अभिलाष डोंगरे एवं सचिन चौधरी का विशेष योगदान रहा ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *