best news portal development company in india

मेघनगर कांग्रेस कार्यालय पर नव नियुक्त युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष का जोरदार स्वागत

SHARE:

 

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी झाबुआ

मेघनगर विधायक कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई !

बैठक में कांग्रेस के सैकड़ो युवा कार्यकर्ता सम्मिलित हुए इस दौरान पलवाड क्षेत्र के जमीनी कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता एवं नवनियुक्त युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश डामोर का जोरदार स्वागत किया गया ! डामोर ने युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस पार्टी बहुत पुरानी पार्टी है आजादी का जो हम जश्न मना रहे हैं ना वो कांग्रेस पार्टी की वजहा से ही मना रहे है क्योंकि कांग्रेस ने ही अंग्रेजों से देश को आजादी दीलाई !

हमारे देश के हजारों लोगों ने बलिदान दिया तब जाकर हमारा देश आजाद हुआ है !

कांग्रेस पार्टी ने मुझे जिले की कमान सौपी है मे आप लोगो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आप लोगो की लड़ाई लडूंगा कांग्रेस ही किसानो गरीबों का भला कर सकती है सभी को साथ लेकर चलती है कांग्रेस की रीति और नीति को सब जानते है ! 

देश में बेरोजगारी और महंगाई 

चरम सीमा पर है जनता परेशान है हम सबको मिलकर कांग्रेस पार्टी को और मजबूत करना है ! 

इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कालू सिंह नलवाया,  पारसिंह डिंडोर, यामीन शेख, हेमेंद्र बबलू कटारा, अरुण औहारी, रोशन बारीया, सायदा भाबर, संजीता कटारा, अन्नसिंह वसुनिया, आदि पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीयो ने भी संबोधित किया एवं कांग्रेस पार्टी की रीति नीति से अवगत कराया ! 

इस अवसर पर सैकड़ो युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे ! 

कार्यक्रम का संचालन युवा नेता अरुण औहारी द्वारा किया गया आभार रितेश सिंगाड़ा ने माना !

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *