best news portal development company in india

निर्माणाधीन सी एम राईज स्कूल का भ्रमण

SHARE:

बिलाल खत्री

अलीराजपुर  कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने खंडाला स्थित निर्माणाधीन सी एम राईज स्कूल का भ्रमण किया ।  भ्रमण के दौरान उनके द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया एवं निर्माणाधीन विद्यालय का निरीक्षण भी किया । कलेक्टर डॉ बेडेकर का खंडाला सी एम राईज स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा पुष्प गुच्छ एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया । कलेक्टर डॉ बेडेकर ने उपस्थित विद्यार्थियों से बातचीत की एवं विद्यालय में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली । इस दौरान एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के अंतर्गत जिले में चल रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत 100 से अधिक पौधों को विद्यालय परिसर में कलेक्टर डॉ बेडेकर एवं उपस्थित समस्त स्टॉफ एवं  विद्यार्थियों  द्वारा पौधारोपण किया गया ।

भ्रमण के दौरान उन्होने 35 करोड़ की लागत से बन रहे सीएम राईज स्कूल के कार्य प्रगति देखी एवं उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि भवन निर्माण का कार्य गुणवत्तापूर्ण हो एवं तय समय में पूर्ण किया जाए ताकि आगामी सत्र से इस भवन का लाभ मिल सके । उन्होने बताया कि जिले में 6 सीएम राईज स्कूलों के निर्माण का कार्य हो रहा है । खंडाला स्थित स्कूल का बच्चों के लिए जिम , बास्केट बॉल कोट , केंटीन , सभा कक्ष आदि से युक्त 11 सौ 70 छात्र छात्राओं के लिए निर्माण हो रहा है। इससे इस क्षेत्र के बच्चे आधुनिक तकनीकों के माध्यम से ज्ञानवर्धक रोजगारोन्मुखी  शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। विद्यालय के बच्चों ने कलेक्टर डॉ बेडेकर स्व निर्मित राखी भेट की साथ ही नारियल को रिसाइकल कर के बनाए गमले को भी भेंट स्वरूप सौंपा गया ।  

कलेक्टर डॉ बेडेकर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी 6 निर्माणाधीन सीएम राईज स्कूल भवन तय समय पर तैयार करना सुनिश्चित करें ताकि जिले के विद्यार्थी  उच्च स्तर की शिक्षा जिले में रह कर के ग्रहण कर सकें। उन्होने खंडाला स्कूल के हाई स्कूल से हायर सेकंडरी उन्नयन का प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए ।

इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी  अर्जुन सिंह सोलंकी , सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग  संजय परवाल , अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी भवन  एस एस चौहान , विद्यालय के प्राचार्य सहित विद्यार्थी एवं निर्माण एजेंसियों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

                 

उडद फसल में पीला मोजेक रोग के प्रकोप का निरीक्षण

अलीराजपुर  कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के निर्देशानुसार  उडद फसल में पीला मौजेक रोग के प्रकोप का निरीक्षण करने हेतु जिले में गठित डायग्नोस्टिक टीम द्वारा विकास खण्ड अलीराजपुर, सोण्डवा, जोबट एवं उदयगढ़ में भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान रोग का प्रकोप विकास खण्ड अलीराजपुर एवं सोंडवा में अधिक देखने को पाया गया । कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ सुदीप सिंह तोमर द्वार एवं कृषि विभाग के अधिकारी द्वारा मौके पर रोग के नियंत्रण हेतु किसानों को रोग ग्रस्ति पौधे को उखाड़कर नष्ट करने, रोग का वाहक सफेद मक्खी के नियंत्रण के लिये व चिपचिपा प्रपंच एवं  अनुशासित पूर्व मिश्रित संपर्क रसायन जैसे बीटासायफलुथ्रीन इमिडाक्लोप्रिड (350 मि ली /हेक्ट) का छिड़काव करने एवं रोग प्रतिरोधक किस्म बोने की सलाह दी गई। जिन किसानों की फसल पीला मोजेक रोग से अधिक प्रभावित है। उन किसानों की फसलें का सर्वे राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के संयुक्त दल द्वारा किया जा रहा है। 

 जिला अलीराजपुर से  06 माह की कालावधि

अलीराजपुर कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर द्वारा जिले मे आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार लंबे समय से चोरी, नकबजनी, लड़ाई झगड़ा मारपीट , बलात्कार के अपराध करने का आदी है। अपराधी के।विरुद्ध कई अपराध पंजीबद्ध होकर माननीय न्यायालय में विचाराधीन है फिर भी आरोपी अपनी आदत में सुधार नहीं होने से अर्जुन पिता प्रताप जाति भील उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम रोलीगांव उचवास फलिया हाल मुकाम छोटीपोल थाना चन्द्रशेखर आजाद नगर जिला अलीराजपुर को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम, 1990 की धारा 5 (क), (ख) के अन्तर्गत जिला अलीराजपुर से  06 माह की कालावधि जिला अलीराजपुर एवं उसकी राजस्व सीमा से लगे झाबुआ ,धार , बड़वानी से जिला बदर किया गया ।


                                             7.8  मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई

अलीराजपुर जिले में बीते 24 घंटे में प्रातः 08 बजे तक 7.8  मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। तहसीलवार  जोबट में -24.1 , च. शे. आ. नगर में -6.0, कट्ठीवाड़ा – 17.0,  कुल 47.1 मिलीमीटर वर्षा हुई। जिले में 01 जून से 22 अगस्त तक 723.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के अलीराजपुर -815.0, जोबट -762.9, उदयगढ़ -742.4, च. शे. आ. नगर -642.3, कट्ठीवाड़ा -1011.0 , सोण्डवा -365.0 कुल 4338.6 मि.मी दर्ज की गई । गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 625.9 मिलीमीटर थी। यह जानकारी अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *