best news portal development company in india

राजस्व महाअभियान 2.0 कार्य युद्धस्तर पर करे तपीस पांडे

SHARE:

 

बिलाल खत्री

अलीराजपुर कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के निर्देशानुसार राजस्व महाअभियान 2.0 के अंर्तगत ई केवाईसी के कार्य में गति लाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  तपीस पांडे ने काट्टीवाड़ा एवं अलीराजपुर तहसील के ग्राम गिराला, रोदधा, हरसावट, अंजनदा सहित एक दर्जन गांव का भ्रमण किया। इस द्वारा उन्होंने राजस्व अमले को कार्य में युद्धस्तर पर प्रयास करते हुए 31 अगस्त तक लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से बात करके उन्हें ई केवाईसी से होने से प्राप्त होने लाभ के बारे में बताकर ई केवाईसी करवाने की अपील की। अनुविभागीय अधिकारी  पांडे ने अलीराजपुर तहसील में किए जा रहे नक्शा तरमीम के कार्यों की भी समीक्षा की और 31 अगस्त तक सभी प्रकरणों का नस्तीबद्ध करने के दिए निर्देश।

बाल संरक्षण एवं लैंगिक मुद्वों पर छात्रावास/आश्रम के अधीक्षक एवं अधिक्षिकाओं का दो दिवसीय प्रषिक्षण आयोजित

अलीराजपुर कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेड़ेकर के निर्देषानुसार जिले में महिला एवं बाल विकास द्वारा बेटी पढ़ाओं-बेटी पढ़ाओं योजनाओं अन्तर्गत जिले में संचालित जनजातीय कार्य विभाग के समस्त शासकीय छात्रावास/आश्रम के अधिक्षक एवं अधिक्षिकाओं का बाल संरक्षण एवं लैंगिक मुद्वों पर दो दिवसीय प्रषिक्षण जिला सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग के कार्यालयीन बैठक हॉल में आयोजित किया गया। दिनांक 23 व 24 अगस्त को आयोजित इस प्रषिक्षण में जिले के समस्त विकासखण्डों अलीराजपुर,जोबट,कटठीवाडा, चन्द्रशेखर आजाद नगर, सोण्डवा एवं उदयगढ के वार्डन ने सहभागीता की । प्रषिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में  सुधीर जैन एडवोकेट एवं  सुरेश वास्केल जिला समन्वयक,ममता यूनिसेफ ने बाल संरक्षण के विविध विषयों पर प्रषिक्षण प्रदाय किया। सुधिर जैन ने लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 व किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 के प्रावधानों का विस्तृत प्रषिक्षण देते हुए वार्डनस को अपनी अभीरक्षा में निवास पर रहे बालकों(छात्र-छात्राओं) की विविध कानूनी जिम्मेदारी के बारे में व्यापक समझाईस दी साथ ही श्री जैन ने किषोर न्याय अधिनियम के तहत् किशोर न्यास बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति के कार्य एवं देखरेख वाले बच्चों के हित प्रावधानित उपायों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी।

  सुरेश वास्केले ने इस प्रषिक्षण का उद्देश्य बताते हुवे पीपीटी के माध्यम से बच्चों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार,षोषण, भेदभाव एवं लैंगिक असमानता बच्चों की आदतों एवं व्यवहार के बारे में बिन्दुवार विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की ।

 लक्ष्मीनारायण नागर ने हब फॉर एम्‍पॉवरमेंट ऑफ वूमेन महिला केन्द्रित विषयों पर 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत् दसवॉ सप्ताह की थीम महिलाओं को प्रोत्साहित करने वाली योजनाओं,छात्रवृत्ति पेंशन,कृषि आदि के बारे में जानकारी दी।

इस प्रशिक्षण के आयोजन में संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी,सुश्री प्रियांषी भंवर, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग  संजय परवाल, का विषेष योगदान रहा। इस अवसर पर  बद्रीलाल भाटोद्रा जिला सचिव स्काउट गाईड,  कैलाष डुडवे आउटरीच कार्यकर्ता सहित बडी संख्या में छात्रावास/आश्रम के अधिक्षक एवं अधिक्षिकाओं मौजुद थे। 

*सभी डीडीओ शासकीय सेवकों का वेतन जनरेट करें*

अलीराजपुर जिले के वरिष्ठ कोषालय अधिकारी  डी डी मिश्रा ने जिले के सभी आहरण संवितरण अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे अपने विभाग के सभी शासकीय सेवकों का अगस्त माह का वेतन 24 25 एवं 26 अगस्त को अनिवार्य रूप से जनरेट कर वेतन देयक 27 अगस्त को जिला कोषालय अलीराजपुर को भुगतान के लिए फॉरवर्ड करें, जिससे कि सभी शासकीय सेवकों को आगामी 1 तारीख को वेतन का भुगतान किया जा सके।

24 घंटे में प्रातः 08 बजे तक 23.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

 अलीराजपुर जिले में बीते 24 घंटे में प्रातः 08 बजे तक 23.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। तहसीलवार अलीराजपुर में -19.2 , जोबट में -4.3 ,उदयगढ़ में -24.2, च. शे. आ. नगर में -27.0, कट्ठीवाड़ा – 59.0, सोण्डवा में -5.0 कुल 138.7 मिलीमीटर वर्षा हुई। जिले में 01 जून से 24 अगस्त तक 766.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के अलीराजपुर -860.2 , जोबट -779.5, उदयगढ़ -767.6, च. शे. आ. नगर -689.3, कट्ठीवाड़ा -1122.0 , सोण्डवा -381.0 कुल 4599.6 मि.मी दर्ज की गई । गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 630.4 मिलीमीटर थी। यह जानकारी अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *