best news portal development company in india

जनसुनवाई का आयोजन

SHARE:

बिलाल खत्री
अलीराजपुर  प्रति मंगलवार के भांति जनसुनवाई का आयोजन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  तपीस पांडे एवं डिप्टी कलेक्टर  जीपी अग्रवाल  की अध्यक्षता में आयोजन जनसुनवाई कक्ष में किया गया । इस जनसुनवाई में  कुल 09 आवेदन प्राप्त  किए । इस जनसुनवाई में शासकीय महाविद्यालय जोबट के आउटसोर्स कर्मचारियों ने आवेदन दिया कि विगत कई वर्षो से प्रयोगशाला तकनीशियन एवं परिचारक के रूप में कार्य किया जा रहा लेकिन अगस्त – सितम्बर 2023 का एवं वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024 में 06 माह का वेतन प्राप्त नहीं हो रहा है हमे शासन द्वारा निर्धारित वेतन दिलवाया जाए। इस आवेदन पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने संबंधित अधिकारी को जांच कर उचित कार्यवाही कर प्रतिवेदन प्रेषित करने के निर्देश दिए । इसी तरह खाद्यान्न विभाग , शिक्षा विभाग , राजस्व विभाग आदि से संबंधित शिकायतों के आवेदन प्राप्त हुए । जिन्हे सक्षम अधिकारी को सौप कर उचित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया ।इस जनसुनवाई में विभिन्न विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

तत्काल संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर डॉ बेडेकर ने तत्काल जल संसाधन विभाग को निर्देशित किया
अलीराजपुर  कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर को प्रातः 9 बजे ग्राम उबगारी के ग्राम वासियों द्वारा सूचना दी गई कि उबगारी तालाब के अपस्ट्रीम में स्लूस के समीप छोटा गड्ढा पाया गया । उक्त सूचना का तत्काल संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर डॉ बेडेकर ने तत्काल जल संसाधन विभाग को निर्देशित किया उक्त शिकायत का मौके पर मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें । जल संसाधन विभाग के कर्मचारियों द्वारा  मौक़े का निरीक्षण किया गया। उक्त गड्डे को  जेसीबी एवं ट्रेक्टर ट्रॉली मिट्टी भराव का कार्य करा लिया गया है एवं तालाब को पुनः सुरक्षित किया गया ।

प्रेक्षक शेखर वर्मा  31 अगस्त 2024 तक जिले के  प्रवास पर रहेंगे
अलीराजपुर  मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग, भोपाल  द्वारा जिला अलीराजपुर के जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09 के उप निर्वाचन 2024 हेतु निर्वाचन के संचालन के प्रेक्षण हेतु मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम- 19 (क) के अंतर्गत निहित प्रावधान के तहत भा.प्र.से.  शेखर वर्मा,  को प्रेक्षक नियुक्त किया गया । प्रेक्षक  वर्मा स्वतंत्र और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए  31 अगस्त 2024 तक जिले के  प्रवास पर रहेंगे । विभिन्न राजनीतिक दल  के प्रतिनिधि एवं आम नागरिक निर्वाचन से संबंधित शिकायत एवं सुझाव सुनने एवं मिलने के लिए सर्किट हाउस  के कक्ष क्रमांक 01 एवं मो०- 9926581755 पर संपर्क कर सकते है।
श्रमोदय आदर्श आई. टी. आई. में प्रवेश प्रक्रिया
अलीराजपुर  जिला श्रम अधिकारी ने बताया कि म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल योजना अंतर्गत संचालित श्रमोदय आदर्श आई.टी.आई. अंतर्गत 2024-25 हेतु 08 ट्रेडों में प्रवेश प्रक्रिया का कार्य डीएसडी पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है। उक्त श्रमोदय आदर्श आई. टी. आई. में केवल मंडल के पंजीकृत श्रमिकों की संतानों को प्रवेश दिया जाना है। कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने जिले वासियो से अपील करते हुए कहा कि म.प्र शासन की इस नवीन योजना का अधिक से अधिक संख्या में लाभ लेकर अपने बच्चों को कौशल विकास के लिए प्रेरित करें ।
 राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा
अलीराजपुर  जिला खेल अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार  राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर अलीराजपुर के समस्त विकास खण्ड स्तर पर  26 अगस्त  से 29 अगस्त 2024 तक खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा । इस आयोजन में जिले के महिला/पुरुष कबड्डी, व्हालीबाल खेल प्रतियोगिता  आयोजित की जाएगी ।
24 घंटे में प्रातः 08 बजे तक 61.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
 अलीराजपुर जिले में बीते 24 घंटे में प्रातः 08 बजे तक 61.4  मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। तहसीलवार अलीराजपुर में -58.6 , जोबट में -41.0 ,उदयगढ़ में -71.2, च. शे. आ. नगर में -85.0, कट्ठीवाड़ा – 98.0, सोण्डवा में -15.0 कुल 368.8 मिलीमीटर वर्षा हुई। जिले में 01 जून से 27 अगस्त तक 1004.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के अलीराजपुर -1249.4 , जोबट -918.1, उदयगढ़ -919.2, च. शे. आ. नगर -912.3, कट्ठीवाड़ा -1544.0 , सोण्डवा -484.0 कुल 6027.0 मि.मी दर्ज की गई । गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 633.7 मिलीमीटर थी। यह जानकारी अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई
best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *