best news portal development company in india

पीएम जनऔषधि केन्द्र में लगाया गया सेल्फी पाईंट

SHARE:

 

             आमजन में लोकप्रिय हो रहा है जनऔषधि केन्द्र

इक़बाल खत्री

खरगोन । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर 17 सितंबर को जिला चिकित्सालय खरगोन में रेडक्रॉस द्वारा संचालित पीएम जनऔषधि केन्द्र का शुभारंभ किया गया है। यह केन्द्र सस्ती जेनेरिक दवाओं के लिए अल्प समय में ही लोकप्रिय होने लगा है। इस केन्द्र पर आमजन नियमित रूप दवाएं लेने पहुंच रहे हैं। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर इस केन्द्र पर एक सेल्फी पाईंट भी लगाया गया है। जिससे इस केन्द्र पर दवाईयां लेने आने वाले लोग सेल्फी लेकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। 

आमजन को बेहतर स्वास्थ्य के लिये किफायती दामों पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाईयाँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारत सरकार की इस योजना के तहत जन औषधि केन्द्रों पर सस्ती कीमतों पर जेनेरिक दवाईयां उपलब्ध कराने के लिये पीएमजेपी के उत्पाद समूह में 2047 दवाईयों और 300 सर्जिकल आयटम शामिल किये गये है। जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र प्रातः 9 बजे से रात्री 9 बजे तक खुला रहता है। जिस पर अन्य दुकानों से कम दामों पर सस्ती दवाएं मिल रही है। इस केन्द्र पर सभी वर्गों एवं विशेष गरीब व वंचित लोगों के लिये गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाईयां उपलब्ध है। इस केन्द्र में वर्तमान में 280 प्रकार की दवाईयां 50 से 90 प्रतिशत तक कम कीमत पर उपलब्ध है। डब्ल्यूएचओ,जीएमपी सर्टिफाइड दवायें एनएबीएल प्रयोगशाला से परीक्षण उपरांत सस्ते दर पर उपलब्ध है। यहां पर केन्द्र द्वारा खरीदी गई जेनेरिक दवाईयां ही बेची जाती है, जिसका मूल्य ब्राण्डेड दवाई के मूल्य की तुलना मे काफी कम है। इस केन्द्र में उपलब्ध जेनेरिक दवाईयों का असर बाजार में उपलब्ध ब्रांडेड दवाईयों के बराबर ही होता है। इस केन्द्र पर आयुर्वेदिक प्रोडक्ट च्वयनप्राश भी उपलब्ध है। दवाओं की जानकारी वेबसाईट या टोल फ्री नंबर 18001808080 पर प्राप्त की जा सकती है। सुगम एप के जरिए भी इस केन्द्र की जानकारी हासिल की जा सकती है। प्रदेश के समस्त सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों को शासन के निर्देशानुसार केवल जेनेरिक दवाईयां लिखने के निर्देश दिए गए है।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *