best news portal development company in india

थाना अमझेरा पुलिस को अवैध शराब बीयर की 102 पेटिया पकडने मे मिली बडी सफलता ।

SHARE:

थाना अमझेरा के ग्राम धोलाहनुमान के डावर फलिया के जंगल मे मिली अवैध शराब कि पेटिया ।

धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री

                श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक महोदय जिला धार श्री मनोज कुमार सिंह एंव वरिष्ठ अधिकारीयो द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु लगातार निर्देशित किया गया है । 

                 उक्त के तारतम्य मे दिनांक 20-05-2025 को थाना प्रभारी अमझेरा व उनकी टीम आरोपीयो कि पतारसी हेतु निकले थे जो ग्राम धोलाहनुमान मे डावर फलिया के जंगल मे शराब का स्टाक रखने कि सूचना मिलने पर ग्राम धोला हनुमान डावर फलिया जंगल मे पहुँचे जहाँ बयडे पर रखी शराब के आसपास मे रमेश , सकरु व गंगाराम नाम के व्यक्ति खडे थे व एफ सफेद रंग की महिन्द्रा XUV 500 कार जिसका नंबर MP14CC0811 खडी थी व कार मे भी कुछ व्यक्ति बैठे दिखे जो पुलिस कि हलचल देखकर व पकडने का प्रयास करने पर तीनो कार मे बैठकर  वहाँ से फरार हो गये । व अवैध रुप से रखी शराब कुल 102 पेटी माउण्ट बीयर कि पुलिस द्वारा जप्त कि गई है ।

( थाना अमझेरा पर अपराध क्रमांक.171/20-05-2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का दर्ज किया गया है । )

                       श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक महोदय जिला धार श्री मनोज कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री गीतेश कुमार गर्ग एंव एस.डी.ओ.पी.महोदय श्री विश्वदीप सिंह परिहार के निर्देशन मे थाना प्रभारी अमझेरा निरी.रविन्द्र कुमार बारिया के नेतृत्व में उनकी टीम कार्य.उनि.नरबदसिंह ठाकुर , उनि.तोसिफ अली , कार्य.प्र.आऱ.325 रामकृष्ण गामड , आर.565 रागोपाल बैरागी , चालक आऱ.1014 बद्रीलाल मुनिया की अवैध शराब जप्त करने मे सराहनीय भुमिका रही है । 

जप्त शराब  –

A.   माउण्ट्स 6000 बीयर कि कुल 102 पेटी  

B.   ( कुल – 1224 बल्क लीटर शराब किमती करीबन 367200/- रुपये )

आऱोपीयो का नाम  –

A. रमेश पिता शेरसिंह निवासी धोलाहनुमान 

B. सकरु पिता मगन निवासी धामाखेडी 

C. गंगाराम निवासी करचट

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *