खरगोन जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री

खरगोन । स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 पखवाड़ा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छोत्सव की थीम पर मनाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत 22 सितंबर को नगर पालिका खरगोन द्वारा स्कूल स्तर पर चित्रकला एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं द्वारा सहभागिता कर चित्रकला के माध्यम से स्वच्छता संबंधी चित्र बनाए गए एवं निबंध लेखन में अपने विचार प्रस्तुत कर स्वच्छता व जन जागरूकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राएं, स्कूल स्टाफ एवं आईईसी टीम उपस्थित रही। इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमला कोल के निर्देशानुसार एवं प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र मेड़ा के मार्गदर्शन में किया गया।