खरगोन जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री

खरगोन। मध्यप्रदेश के राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत विकासखंड गोगावां एवं भगवानपुरा द्वारा संयुक्त रूप से रोजगार मेले का आयोजन ग्राम शासकीय सांदीपनि विद्यालय परिसर बिस्टान ब्लॉक में किया गया। मेले में कुल 176 पंजीयन हुए तथा 96 बेरोजगार युवाओं का चयन विभिन्न कंपनियों में किया गया। रोजगार मेले में एसबीआई लाइफ, नवभारत फर्टिलाइजर, प्रतिभा सिंटेक्स पीथमपुर, आर-सेटी, कृषि धन बायोकेयर इंदौर, शिवशक्ति एग्रो लिमिटेड, एनएस टैक्सवे कंसल्टेंसी सहित अन्य कंपनियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान इंडिया स्किल प्रतियोगिता 2025 एवं वर्ल्ड स्किल प्रतियोगिता 2026 (शंघाई, चीन) की जानकारी रोजगार मेले में दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष बापूसिंह परिहार एवं विशेष अतिथि बिस्टान नगर परिषद अध्यक्ष डेमसिंग नार्वे तथा जिला कौशल उन्नयन प्रबंधक रीना गुप्ता तथा जिला रोजगार कार्यालय खरगोन से वरिष्ठ सहायक प्रिंस भावसार उपस्थित रहे।