बिलाल खत्री
आलीराजपुर पुलिस महानिरीक्षक, ग्रामीण जोन इंदौर अनुराग भा.पु.से.द्वारा पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्धारित वार्षिक रोस्टर अनुसार, जिला आलीराजपुर की वार्षिक अपराध समीक्षा बैठक पुलिस नियंत्रण कक्ष में आयोजित की गई। बैठक प्रारंभ होनें के पूर्व पुलिस अधीक्षक आलीराजपुर के द्वारा पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण जोन इंदौर का स्वागत किया गया।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण जोन इंदौर ने जिले में गत वर्ष एवं चालू वर्ष के अपराधों की स्थिति का तुलनात्मक विश्लेषण प्रस्तुत किया। उन्होंने थानावार दर्ज अपराधों, लंबित प्रकरणों, मर्ग, गुम इंसान, लंबित माल, सीएम हेल्पलाइन शिकायतों तथा चालानों की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिये कि।
कोई भी प्रकरण अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए।सभी शिकायतों एवं प्रकरणों का समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जाये।लंबित प्रकरणों की निरंतर मॉनिटरिंग की जाये।
पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण जोन इंदौर ने संपत्ति संबंधी अपराधों पर विशेष बल देते हुए शत-प्रतिशत पतारसी एवं बरामदगी के निर्देश दिये। साथ ही, जिले में संचालित किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर सूक्ष्म निगरानी रखने तथा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर एवं प्रभावी कार्यवाही करने पर जोर दिया।
बैठक में वर्तमान समय में तेजी से बढ़ते साइबर फ्रॉड एवं ऑनलाइन ठगी के प्रकरणों पर विशेष चर्चा की गई। इस संबंध में लंबित शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निराकरण हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।इसके अतिरिक्त, पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने डिजिटल बीट प्रणाली की कार्यप्रणाली की समीक्षा की तथा इसे और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिये।
बैठक के अंतिम चरण में जिले में आगामी नवदुर्गा उत्सव के आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए सभी थाना प्रभारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये। प्रत्येक थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र के नवदुर्गा पंडालों का निरीक्षण कर आवश्यक सुरक्षा इंतज़ाम सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।विसर्जन जुलूसों के दौरान यातायात प्रबंधन, भीड़-नियंत्रण तथा शांति-व्यवस्था बनाए रखने हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश दिये गये।
आयोजनों के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए अतिरिक्त बल की तैनाती एवं सतर्कता बरतने पर जोर दिया गया।उपस्थित अधिकारीगण
इस वार्षिक अपराध समीक्षा बैठक में इस बैठक में जिले के पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर सहित समस्त राजपत्रित अधिकारीगण एवं थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे।