1259 परीक्षा केंद्रों पर 44501 प्रतिभागियों ने भाग लिया
बिलाल खत्री
बड़वानी उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में 15 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के चिन्हित नवसाक्षर वयस्कों,असाक्षरों के लिए साक्षरता परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। जिले के 1259 परीक्षा केंद्रों पर 44501 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। परीक्षा का उद्देश्य नवसाक्षर वयस्कों,असाक्षरों को औपचारिक रूप से साक्षरता की मान्यता प्रदान करना है।
इस कार्यक्रम हेतु प्राथमिक माध्यमिक शाला के पाठकों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था।नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम वर्ष 2022 से 2027तक आयोजित किया जा रहा।इसके अंतर्गत नवसाक्षरों की मूल्यांकन परीक्षा वर्ष में दो बार फ़रवरी एवं सितंबर माह में आयोजित की है।इस कार्यक्रम के तहत बुनियादी साक्षरता ही नहीं, बल्कि महत्वपूर्ण जीवन कौशल, व्यावसायिक कौशल विकास और निरंतर शिक्षा को भी शामिल करना है।