बिलाल खत्री
बड़वानी कलेक्टर जयति सिंह जिले के पाटी विकासखंड के निर्माण कार्यों के अंतर्गत निर्माणाधीन संयुक्त तहसील कार्यालय भवन पाटी ,सांदिपनी स्कूल भवन और शासकीय महाविद्यालय पाटी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति का अवलोकन किया कर संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के दिए निर्देश दिए।
लोक निर्माण विभाग द्वारा कुल क्षेत्रफल 2450 वर्गमीटर के 795.82 लाख लागत के निर्माणाधीन संयुक्त तहसील कार्यालय भवन पाटी, 3424 लाख लागत के निर्माणाधीन सांदिपनी स्कूल (सी.एम. राईज) भवन पाटी,मप्र भवन विकास निगम द्वारा 32.44 करोड़ निर्माणाधीन सांदिपनी स्कूल (सी.एम. राईज) एवं निर्माणाधीन शासकीय महाविद्यालय पाटी के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने भवन के प्रत्येक हिस्से का बारीकी से अवलोकन किया।उन्होंने निर्माण में उपयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया और अधिकारियों से कहा कि गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, “यह सुनिश्चित किया जाए कि निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुसार हो और इसमें उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का ही उपयोग हो।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने भवन के नक्शे का भी अवलोकन किया ।उन्होंने स्कूल परिसर में छात्रों के लिए खेल का मैदान, तहसील कार्यालय में बाउंड्री वाल की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम बड़वानी,ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ,लोक निर्माण विभाग एवं मप्र भवन विकास निगम के अधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।