बिलाल खत्री
बड़वानी जिले में खेल भावना को प्रोत्साहित करने एवं खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने हेतु देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय के अंतर्गत जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय विधि महाविद्यालय बड़वानी में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला वर्ग के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाविधालय के प्राचार्य ख्डॉ रविन्द्र सिंह चौहान सर, द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शतरंज खेल से न केवल मानसिक विकास होता है बल्कि एकाग्रता, निर्णय क्षमता और धैर्य भी बढ़ता है। जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने अपनी बुद्धिमत्ता और रणनीति का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। आयोजन समिति ने बताया कि विजेताओं को प्रमाण पत्र, मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर भी मिलेगा।
प्रतियोगिता में निर्णायक गोपाल चोंगड ने निष्पक्ष निर्णय लेकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। अंत में सभी प्रतिभागियों को खेल भावना और अनुशासन का पालन करने हेतु धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ प्रेम आशीष द्वारा किया गया आभार व्यक्त डॉ सुनील कुमार कुल्हारे द्वारा किया इस अवसर महाविधालय के प्रोफेसर डॉ रविश मत्सेनिया, डॉ मोहन इसके एवं नीलेश कुमार चौहान ने सहयोग प्रदान किया ।