बिलाल खत्री
आलीराजपुर जिले के आजाद नगर वन क्षेत्र में मोर का शिकार करते हुए दो आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़ा,
वही एक आरोपी मौके से फरार हो गया ग्रामीणों ने इसकी सूचना फॉरेस्ट विभाग को दी,
फॉरेस्ट विभाग दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपियों से एक मृत मोर भी जप्त किया है,
फॉरेस्ट विभाग में आरोपियों की बाइक भी जप्त की है, फॉरेस्ट विभाग की कार्रवाई जारी है
फॉरेस्ट विभाग ने दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है जिनके नाम है शिमसोन भूरिया,बलवंत देवरकीय दोनो को गिरप्तार किया गया है वही एक अन्य फरार है
गिरफ्तार आरोपी पुनियाट के बताऐ जा रहे है।