खरगोन जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
खरगोन । कलेक्टर भव्या मित्तल की अध्यक्षता में पीएम केंद्रीय विद्यालय की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने केंद्रीय विद्यालय के प्रवेश, बजट, अधोसंरचना और अन्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।

प्राचार्य अन्नू भाई पटेल ने कलेक्टर भव्या मित्तल को विद्यालय परिसर में मरम्मत इत्यादि के लिए वांछित बजट स्वीकृत करवाने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि केंद्रीय विद्यालय में इस वर्ष शिक्षा का अधिकार सहित 111 नए प्रवेश हुए हैं, जबकि कुल दर्ज संख्या 977 है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष शैक्षणिक परिणाम 100% रहा। विद्यालय के 2 विद्यार्थियों ने नीट और एक विद्यार्थी ने जेईई एडवांस क्वालिफाई किया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय की सभी 25 कक्षाएं स्मार्ट क्लास हैं। योग और स्पोर्ट्स के योग्य प्रशिक्षक भी विद्यालय में नियुक्त किए गए है। उन्होंने विद्यालय की अटल टिंकरिंग लैब में विद्यार्थियों द्वारा बनाया मोमेंटो कलेक्टर को भेंट किया।
कलेक्टर ने उपस्थित अभिभावक प्रतिनिधियों और शिक्षकों से विद्यालय की आवश्यकताओं की जानकारी मांगी, जिसमें बच्चों के लिए शिक्षण सहायक सामग्री, शौचालय सुधार, प्रार्थना सभा में डोम निर्माण और अटल टिंकरिंग लैब के लिए नए ड्रोन क्रय करने के सुझाव प्राप्त हुए। उन्होंने विद्यालय प्राचार्य को उपलब्ध बजट और संसाधन के माध्यम से उक्त कार्य करवाने के निर्देश दिए। तथा सभी विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाए जाने के निर्देश दिए।
इस बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी एसके कानुड़े सहित स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।