धार जिले के कुक्षी तहसील अंतर्गत डेहरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आए दिन ड्यूटी डॉक्टरों के नारारद रहने से क्षेत्र की गरीब जनता को अपने पसीने की कमाई को फर्जी डॉक्टरों के दिखाकर बर्बाद की जा रही यह कोई पहली बार नहीं है कि सरकारी अस्पताल में डॉक्टर नरारद हो आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के चलते क्षेत्र की गरीबों को इसकी जानकारी नहीं रहती जिसका फायदा उठाकर सरकारी नौकरी कर रहे डॉक्टर अपने प्राइवेट क्लिनिक दवाखाने चलने में मस्त रहते है इसलिए कभी भी समय पर डॉक्टर उपस्थित नहीं हो पाते ड्यूटी समय की बात करे तो सुबह 9 बजे से 1 बजे तो तो शाम में 5 बजे से 6 बजे तक अपनी ड्यूटी का निर्वहन करना पड़ता है लेकिन आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के चलते यहां बड़े वरिष्ठ अधिकारी भी ध्यान नहीं दे पाते जिसका फायदा उठाकर सरकार से तनख्वाह लेने वाले अपने प्राइवेट काम में ज्यादा ओर व्यस्त रहते है जितने भी कर्मचारी हे अपनी मर्जी से आते हे और अपनी मर्जी से जाते हे उनका कोई समय नहीं रहता जबकि शासन के नियम अनुसार समय सुबह् 9 बजे से 1बजे तक है और शाम 5 बजे से 6 बजे कर्मचारियों को ड्यूटी करना है डॉक्टर नहीं होने पर अस्पताल पदस्थ स्वीपर व ड्रेसर ही मेडिकल ऑफिसर की कुर्सी पर बैठकर गरीब जनता का इलाज करते हैं ग्रामीणों को तो यह भी नहीं पता होता कि यहां पर मेडिकल ऑफिसर कौन है जो भी अस्पताल में मौजूद होता है उसे ही डॉक्टर समझ कर इलाज करवा लेते हैं कई बार तो यह स्थिति रहती है कि मरीज अस्पताल के बाहर बैठे रहते हैं और अस्पताल में नियुक्त कर्मचारी अपने मर्जी के समय से अस्पताल में पहुंचते हैं ग्रामीण जनों को इलाज करवाने हेतु एक-एक घंटे तक रास्ता देखना पड़ता है कि कोई आएगा और इलाज कर देगा या हमारे खून की जांच कर देगा कई बार तो किस चीज की जांच करना है यह भी नहीं पता होता बाहर बैठा कर्मचारी जांच करवाने का आदेश देता है और लैब में बैठा कर्मचारी बोलता है किस चीज की जांच करना है अब बेचारा मरीज कैसे बताये
बी एम ओ नितिन पाटीदार की बाइट के बाद ये स्क्रिप्ट चलना है
कुक्षी बीएमओ से इस बारे में चर्चा की तो बताया कि में दिखवाता हु कि आखिर डाक्टर समय पर क्यों नहीं पहुंच रहे इस सम्बन्ध मे जब ज़िला स्वास्थ अधिकारी से बात कि तो उन्होने बताया कि यह स्वास्थ केंद्र तो डिलेवरी केंद्र हे यहाँ 24 घंटे डिलेवरी होती हे किंतु उन्हें यह नहीं पता कि जब डिलेवरी के लिए महिला जाती हे तो ड्यूटी कर्मचारी को घर से लेने जाना पड़ता हे
जब यह बात कुक्षी विधायक को पता चली तो उन्होंने समस्या को देखते हुई तत्काल अधिकारीयों से बात कि और समस्या को दूर करने कि बात कहीं कुक्षी विधानसभा के पूर्व कैबिनेट मंत्री लोकप्रिय विधायक सुरेंद्रसिंह (हनी) बघेल ने उठाए सवाल जमीनी स्तर पर जाकर वह खुद निरीक्षण करेंगे जनता के स्वास्थ्य और हित का मामला है हनी बघेल जनता के साथ 24 घंटे खड़ा रहूंगा
कुक्षी सिविल हॉस्पिटल BMO नितिन पाटीदार की प्रतिक्रिया जांच टीम बनाकर जांच करवाने का दिया आश्वासन
जनता से जुड़े मुद्दे
ग्राम डेहरी में स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर नहीं रहते उसको लेकर उठे सवाल धार CHMO राकेश शिंदे का प्रतिक्रिया 24 घंटे डॉक्टर टीम को डेहरी स्वास्थ्य केंद्र पर रहना है।