बिलाल खत्री
बड़वानी मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सहायक यंत्री से प्राप्त जानकारी अनुसार 20 सितम्बर को बड़वानी शहर में प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक 11 केवी महेन्द्र टाकिज ग्रीड का कार्य किया जावेगा। जिसके कारण एमीजी रोड़, झण्डा चौक, सिर्वी मोहल्ला, पाला बाजार, चंचल चौराहा, सतपुड़ा कालोनी, कृष्णा स्टेट, हाउसिंग बोर्ड, एनव्हीडीए, नगर पालिका, अंजड़ नाका, पानवाड़ी मोहल्ला, कर्मचारी कालोनी, आफिसर्स कालोनी, साईधाम, एकता नगर, मधुबन कालोनी, केन्द्रीय विद्यालय, व्हीआईपी रेस्ट हाउस, डीआरपी लाइन सहित आसपास के क्षेत्र में प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक विद्युत सप्लाय बंद रहेगी।
