best news portal development company in india

इवेंट मैनेजमेंट के प्रशिक्षुओं की की प्रगति का आकलन करते हुए प्रो. अंजाने ने कहा अपने जीवन में ऐसा कार्य करें, जिससे आपके माता-पिता को आप पर गर्व हो

SHARE:

बिलाल खत्री
बड़वानी प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी की प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य के मार्गदर्शन में कार्यरत स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा संचालित इवेंट मैनेजमेंट प्रशिक्षण के विद्यार्थियों की प्रगति का आकलन किया गया। इस कार्यक्रम में मधुबन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बड़वानी की प्रो. मिताली अंजाने मुख्य परीक्षक के रूप में उपस्थित थीं। उनके साथ अग्रणी महाविद्यालय के व्यवसाय प्रशासन विभाग के प्रो. रितेश दासौंधी और प्रो. गंगोत्री राणे ने हिस्सा लिया। सम्पूर्ण गतिविधि का समन्वय और संचालन प्रशिक्षु विद्यार्थियों ने ही किया। उद्घाटन सत्र में विद्यार्थियों ने अपने हाथों से बनाए गुलदस्तों से अतिथियों और विषय विशेषज्ञों का भावभीना स्वागत किया।

माता-पिता को करवाएं गर्व की अनुभूति प्रो. मिताली अंजाने ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी तैयारी उत्कृष्ट है और उनकी प्रैक्टिकल फाइलें अत्यंत आकर्षक हैं। उन्होंने कहा आपने अपने विषय को गहराई से सीखा है। अपने जीवन में ऐसा कार्य करें कि आपके माता-पिता को आप पर गर्व हो। प्रो. रितेश दासौंधी और प्रो. गंगोत्री राणे ने कॅरियर सेल की प्रशिक्षण व्यवस्था और विद्यार्थियों की प्रगति की सराहना की। उन्होंने कहा कि इवेंट मैनेजमेंट एक अच्छा करियर ऑप्शन है, विद्यार्थियों को इसे अपनाना चाहिए।

60 घंटे हुआ प्रशिक्षण सत्र 2024-25 में विद्यार्थियों ने वोकेशनल कोर्स इवेंट मैनेजमेंट का 60 घंटे प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिसमें उन्होंने वेडिंग, बर्थडे पार्टी, सेमिनार, कॉन्फ्रेंस, म्यूजिकल प्रोग्राम, एनुअल फंक्शन, असेम्बली इलेक्शन कैम्पेन, प्लेसमेंट ड्राइव और प्रमोशनल टूल्स जैसे इवेंट्स का सैद्धांतिक और प्रैक्टिकल ज्ञान हासिल किया। प्रशिक्षण में इवेंट प्लानिंग, बजट प्रबंधन, लॉजिस्टिक्स और ग्राहक संवाद जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर जोर दिया गया।
विद्यार्थियों ने किये प्रजेंटेशन
आकलन के दौरान साहिल मंसूरी, मेहरोज खान, देविका सोनी और तानिया जायसवाल ने प्रभावी प्रजेंटेशन दिए, जिनमें उन्होंने इवेंट मैनेजमेंट की बारीकियों को प्रदर्शित किया। प्रत्येक विद्यार्थी के साथ वन-टू-वन चर्चा में उनके द्वारा सीखे गए इवेंट प्लानिंग, बजट प्रबंधन, और जोखिम प्रबंधन जैसे कौशलों का परीक्षण किया गया। विद्यार्थियों ने दिखाया कि वे विभिन्न इवेंट्स की जटिलताओं को समझने और व्यवस्थित करने में सक्षम हैं। इवेंट मैनेजमेंट के प्रशिक्षक डॉ. मधुसूदन चौबे ने कहा कि उन्हें गर्व है कि विद्यार्थी परीक्षकों की कसौटी पर खरे उतरे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण ने विद्यार्थियों में तकनीकी कौशल के साथ-साथ आत्मविश्वास और रचनात्मकता विकसित की।

कार्यक्रम का संचालन कु. प्रियांशी मालवीया ने किया। नैतिक गुप्ता ने आभार व्यक्त किया। सहयोग कु. दिव्या जमरे, अर्नी गुप्ता, जोया खान, संजु डूडवे, कन्हैया फूलमाली, संजीवनी राठोड़, नदीम कुरैशी, शाहिल मंसूरी, रचित गुप्ता, माही पाटीदार, पीनल पाटीदार, गीतांजलि काग, मधु आर्य, जया चौहान, सानिया राठोर, देव कुशवाह और पिंकी मैकाले ने दिया।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *