बिलाल खत्री
बड़वानी कलेक्टरेट बड़वानी में 01 अक्टूबर 2024 को आयोजित जनसुनवाई में ग्राम पंचायत गंधावल के निवासियों द्वारा शिकायत दर्ज की गई थी कि आजीविका मिशन की दीदियों को मनरेगा योजना से हितग्राहीमूलक बांस पौधरोपण के लिए 29 हितग्राहियों को बांस के पौधे लगाने के लिए दिए गए थे, जिसकी राशि ग्राम रोजगार सहायक द्वारा अन्य के खातों में राशि डलवाकर निकाल ली है।
उक्त शिकायत की जांच जनपद पंचायत पाटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जांच दल का गठन कर जांच कराई गई थी। जांच में 17 हितग्राहियों के कार्यों पर अन्य जाबकार्डधारियों के नाम से राशि 5 लाख 58 हजार 996 रूपये का भुगतान ग्राम रोजगार सहायक द्वारा अन्य व्यक्तियों के खातें में जमा किया जाना पाया गया ।
जनपद पंचायत पाटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ग्राम रोजगार सहायक को अवसर प्रदान करते हुये अपना पक्ष रखने हेतु नोटिस जारी किया गया, परन्तु अपचारी ग्राम रोजगार सहायक द्वारा जवाब प्रस्तुत नही किया गया।
प्राप्त जांच प्रतिवेदन अनुसार ग्राम रोजगार सहायक द्वारा 5 लाख 58 हजार 996 रूपये के भुगतान में कारित की वित्तीय अनियमितता सत्य पाई गई।
जिसके फलस्वरूप अपचारी रोजगार सहायक को शासकीय कार्यों से विरत रखते हुये, तत्काल प्रभाव से जिला पंचायत में संलग्नीकरण किया गया था। साथ ही मप्र पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम की धारा 89 अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अपचारी कर्मचारी को अपने पक्ष समर्थन हेतु नोटिस जारी किए गए, परंतु अपचारी कर्मचारी द्वारा ना तो राशि जमा की गई हैं ना ही कोई प्रत्युत्तर प्रस्तुत किया गया।
अपचारी ग्राम रोजगार सहायक द्वारा संलग्नीकरण के पश्चात् अपनी उपस्थिति जिला पंचायत कार्यालय में दर्ज नही कराये जाने से कार्यालय द्वारा संबंधित को 4 सूचना पत्र जारी किए गए, परंतु संबंधित अनुपस्थित रहें । तत्पश्चात संबंधित ग्राम रोजगार सहायक को अंतिम सूचना पत्र 04 अगस्त को जारी किया गया परंतु संबंधित उपस्थित नहीं हुए ।
अपचारी रोजगार सहायक को इतने अवसर दिए जाने एवं पर्याप्त चेतावनी उपरांत भी अपचारी कर्मचारी निरंतर कार्यालय से अनुपस्थित रहे जिसके कारण रामचन्द्र चौहान ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत गंधावल जनपद पंचायत पाटी जिला बडवानी की दिनांक 16 सितम्बर 2025 को संविदा सेवा समाप्त की गई ।