बिलाल खत्री
बड़वानी प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शहिद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी में 18 सितंबर 2025 को प्राचार्य एवं जिला संगठन के आदेश अनुसार राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत पर्यावरण जागरूकता विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन छात्र कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रणजीत सिंह मेवाड़ एवं छात्रा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रंजना चौहान के निर्देशन में हुआ।
इस अवसर पर कॉलेज के संकाय सदस्यगण एवं सभी एनएसएस वालंटियर्स उपस्थित रहे, व्याख्यानमाला में पर्यावरण से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे प्रदूषण नियंत्रण, जल संरक्षण, वृक्षारोपण और सतत विकास आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग रहने एवं समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान एनएसएस छात्रा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रंजना चौहान द्वारा ओएसिस संस्थान, चाणोद, बड़ोदरा (गुजरात) से प्राप्त मिसाल प्रशिक्षण का अनुभव भी साझा किया गया। यह प्रशिक्षण चरित्र निर्माण एवं नेतृत्व क्षमता के विकास पर केंद्रित था। डॉ. चौहान ने बताया कि किस प्रकार इस प्रशिक्षण ने उनके दृष्टिकोण को और व्यापक बनाया तथा युवाओं में नेतृत्व के गुणों को विकसित करने की प्रेरणा दी।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला एक प्रेरणादायक अनुभव रही। वेगन फूड अपनाया, मोबाइल से दूरी बनाई और समय की महत्ता को समझा। कोर्स के माध्यम से नेतृत्व कौशल और श्मिसाल प्रोजेक्टश् के जरिए हम विद्यार्थियों को समाज के लिए एक मिसाल कैसे बना सकते हैं अर्थात सोच में परिवर्तन करना मिसाल का उद्देश्य है। प्राचार्य ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल विद्यार्थियों में सामाजिक एवं पर्यावरणीय जिम्मेदारियों के प्रति जागरूकता आती है, बल्कि उनका सर्वांगीण विकास भी सुनिश्चित होता है। कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं सकारात्मक नेतृत्व का संकल्प दिलाकर किया गया।