बिलाल खत्री
बड़वानी कलेक्टर जयति सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार बड़वानी में बुधवार को जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक संदीप अग्रवाल द्वारा जिले के विभिन्न बैंकों के सीडी रेस्यो की शाखा-वार प्रगति प्रस्तुत की गई ।

जिले में संचालित विभिन्न शासकीय योजनाओं के अंतर्गत लंबित प्रकरणों की विभागवार एवं बैंकवार समीक्षा की गई
वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के अंतर्गत ई-केवाईसी, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। सभी पात्र लाडली बहनों को सामाजिक सुरक्षा में जोड़ने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पशु केसीसी के ऋण प्रकरणों को अधिक से अधिक स्वीकृत करने हेतु निर्देशित किया गया ।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ काजल जावला,आरबीआई भोपाल से एलडीओ विनय मोरे, नाबार्ड से डीडीएम नवीन श्रीवास्तव सहित सभी बैंक शाखा प्रबंधक एवं शासकीय विभाग प्रमुख उपस्थित थे।