संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
खण्डवा मुख्यमंत्री डेयरी प्लस योजना” अंतर्गत गुरूवार को जिले में चयनित पशु पालकों को 2 मुर्रा भैंस प्रदान की गई। इस योजना के तहत सामान्य वर्ग के हितग्राही को 50 प्रतिशत अनुदान पर तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राही को 75 प्रतिशत अनुदान पर 2 मुर्रा भैंस दिये जाने का प्रावधान है।
उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. हेमन्त शाह ने बताया कि गत दिनों पशुओं के चयन हेतु हितग्राहियों को हरियाणा राज्य में भेजा गया था, जहां से पशु पालक अपनी पसंद के पशु चयन करके लाये हैं।मुख्यमंत्री डेयरी प्लस योजना के तहत जिले में 16 हितग्राही अब तक कुल 32 पशुओं का चयन कर ला चुके हैं।
इन पशुओं का वितरण अध्यक्ष जिला कृषि स्थायी समिति जितेन्द्र भाटे एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीराम चौधरी की उपस्थिति में किया गया।