best news portal development company in india

म.प्र लोक सेवा अयोग की परीक्षा में चयनित प्रतिभाओं का सम्‍मान समारोह का आयोजन

SHARE:

 

बिलाल खत्री

अलीराजपुर  मध्‍यप्रदेश लोक सेवा अयोग की परीक्षा में चयनित प्रतिभाओं का सम्‍मान समारोह का आयोजन   कैबिनेट मंत्री  नागरसिंह चौहान  के मुख्‍य अतिथ्यि एवं कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की उपस्थिति में सर प्रताप उ.मा.वि अलीराजपुर में हुआ । कार्यक्रम का शुभांरभ कैबिनेट मंत्री  चौहान ने मॉ सरस्‍वती की पूजा अर्चना कर किया।

 कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का यह कार्यक्रम विद्यालय में करने का उद्देश्य है कि आप लोग जिले की उज्जवल प्रतिभाओं से मिल सके, उनसे उनके प्रेरक संवाद से आप कुछ सीख कर, अपने आपको मोटिवेट करे। उन्होंने कहा कि लोक सेवा आयोग की परीक्षा काफी कठिन परीक्षा है इसमें तीन चरणों से गुजरकर सफलता प्राप्त होती है, जिसने आपके धैर्य और अनुशासन की परीक्षा भी होती है। उन्होंने सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों को चयन के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं दी।

 कैबिनेट मंत्री  चौहान ने संबोधन में कहा कि ये जिले के लिए बड़े हर्ष का विषय है कि इतनी अधिक संख्या में जिले की प्रतिभाओं का चयन सिविल सेवा  के पदों पर हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा लगातार रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे है, इनकी बच्चों की सफलता इस बात का प्रतीक है कि सतत प्रयास किया जाए तो सफलता बिल्कुल संभव है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा आज ही 7900 से अधिक स्कूटी का वितरण विद्यालय के टॉपर बच्चे बच्चियों को किया है, 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बालक बालिकाओं को लैपटॉप, कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को छात्रावास एवं विद्यालयों में इस प्रकार की सुविधाएं दी जा रही है। उन्होंने उपस्थित सभी विद्यार्थियों से कहा कि आप लोगों के माता पिता त्याग करके भी आप लोगों को पढ़ाई के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे, इसलिए आप लोग अच्छे से पढ़ाई कर जिले का अपने माता पिता का नाम रोशन करे। आज इस कार्यक्रम का उद्देश्य भी यही है कि इन प्रतिभाओं से मिलकर आपको भी आगे सफलता के लिए प्रेरणा मिले और आप अपने जीवन में प्रगति हासिल करे। कैबिनेट मंत्री  चौहान ने सभी चयनित प्रतिभाओं को 21-21 हजार रूपये पुरस्‍कार राशि देने की  मंच से घोषणा की ।

इस दौरान डिप्‍टी कलेक्‍टर पद के लिए चयनित हुई सुश्री श्रुति भयडिया एवं फारेस्‍ट रेंजर पद के लिए चयनित हुए  वालसिंह कनेश ने बच्‍चों को प्रेरक भाषण दिया ।   डिप्टी कलेक्टर के लिए चयनित हुई सुश्री श्रुति भयड़िया ने अपना प्रेरक संवाद में अपनी एम पी पीएससी की यात्रा के बारे में बताया , उन्होंने कहा कि अनुशासन, निरंतरता, दृढ़ निश्चय जैसे गुण आपको इस परीक्षा में सफल होने के लिए बहुत आवश्यक है।  फोरेस्ट रेंजर के लिए चयनित हुए  वालसिंह कनेश ने अपने उद्बोधन में कहा कि सतत प्रयास करते रहने और संघर्षों से जूझते हुए ही सफलता प्राप्त होती है।

कैबिनेट मंत्री  चौहान , कलेक्‍टर डॉ बेडेकर , भाजपा‍ जिला अध्‍यक्ष  संतोष परवाल एवं अन्‍य अतिथियों ने सभी चयनित प्रतिभाओं एवं उनके अभिभावकों का पुष्‍प हार , शॉल एवं श्रीफल के साथ सम्‍मान किया । डिप्‍टी कलेक्‍टर पद के लिए चयनित सुश्री ममता चौहान एवं सुश्री श्रुति भयडिया को रेडक्रॉस के माध्‍यम से 51 हजार रूपये का चेक सौपा गया ।इस समारोह में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी  प्रखर सिंह , पूर्व विधायक  माधौसिंह डावर , जनप्रतिनिधि विशाल रावत ,  गिरीराज मोदी , रिकेंश तंवर , अनुविभागीय अधिकारी  तपीस पांडे , डिप्‍टी कलेक्‍टर  जीपी अग्रवाल , सुश्री निधि मिश्रा , प्रभारी सहायक आयुक्‍त  संजय परवाल सहित बडी संख्‍या में जिला अधिकारी एवं छात्र छात्राएं एवं स्‍कूल स्‍टॉफ उपस्थित था ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *