best news portal development company in india

अन्धत्व निवारण हेतु विशेष मोतियाबिंद शिविर का आयोजन

SHARE:

 

बिलाल खत्री

     अलीराजपुर  कलेक्टर डॉ  अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्शन में विकासखण्ड सोंडवा अंतर्गत विशेष मेगा मोतियाबिंद शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मोतियाबिंद से ग्रसित नागरिकों का निःशुल्क ऑपरेशन चोइथराम नेत्रालय इंदौर द्वारा किए जाएंगे। सीबीएमओ डॉ विजय बघेल ने बताया कि कलेक्टर डॉ बेडेकर के मार्गदर्शन में दिनांक 08/02/25 को विकासखंड सोंडवा अंतर्गत सीएचसी सोंडवा, पीएचसी उमरठ, उप स्वास्थ्य केंद्र अट्ठा, उप स्वास्थ्य केंद्र सिलौटा, उप स्वास्थ्य केंद्र, मथवाड, उप स्वास्थ्य केंद्र, भोरदिया, उप स्वास्थ्य केंद्र, कुलवट और रेवा सेवा केंद्र, ककराना में आयोजित किए जाएंगे। मोतियाबिंद मरीजों और उनके एक परिजन को आने जाने तथा भोजन की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। यह जानकारी डॉ विजय बघेल द्वारा दी गई।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *