खरगोन जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
खरगोन । जिले के 175 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री निःशुल्क स्कूटी प्रदाय योजना के अंतर्गत हितलाभ राशि प्रदान की गई। देवी अहिल्या शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक. 1 में आयोजित कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर और नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी ने टॉपर विद्यार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किए।
श्रीमती जोशी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को उनके परिश्रम के आधार पर स्कूटी हितलाभ मिला है, जिसे देखकर दूसरे विद्यार्थी भी प्रेरित होंगे। उन्होंने कहा कि सभी छात्रों को इतनी मेहनत करनी चाहिए कि वे अपने माता-पिता, शिक्षक और जिले का नाम रोशन कर सके।
इस अवसर पर भोपाल से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा शासकीय विद्यालयों में वर्ष 2024-25 के लिए 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले 7832 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को निःशुल्क स्कूटी वितरण तथा 20 लाख से अधिक बालिकाओं को सैनिटेशन एवं हाइजीन के लिए 61 करोड़ रुपए से अधिक की राशि अंतरित की गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष बापू सिंह परिहार सहित अधिकारीगण, शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री निःशुल्क स्कूटी प्रदाय योजना के अंतर्गत ऐसे विद्यार्थी पात्र होते हैं जिन्होंने प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में नियमित विद्यार्थी के रूप में अध्ययन कर माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायर सेकेण्ड्री परीक्षा में टॉप किया है। बालिका विद्यालय की दशा में स्कूल की टॉपर एक बालिका को, बालक विद्यालय होने की दशा में एक टॉपर बालक को एवं को-एड विद्यालय की दशा में स्कूल की एक टॉपर बालिका एवं एक टॉपर बालक को स्कूटी प्रदान किए जाने का प्रावधान है।