संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
बड़वानी नवागत कलेक्टर जयति सिंह ने बुधवार को पदभार ग्रहण करने के बाद कलेक्टर सभागृह बड़वानी में समस्त जिला अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने सर्वप्रथम जिला अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि सफल नेतृत्व के लिए यह आवश्यक है कि टीम वर्क की भावना के साथ कार्य किया जाये। अतः जिले के हर विभाग के अधिकारी टीम वर्क की भावना के साथ कार्य करे एवं जिले के विकास में सहयोग करे। इस दौरान उन्होने यह भी कहा कि बड़वानी जिला आकांक्षी जिला होने से हमे ओर अधिक परिश्रम एवं लगन से काम करने की आवश्यकता है।
इस दौरान कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए कहा कि शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण ही दर्ज होना चाहिए, किसी भी स्थिति में फोर्स क्लोज ना करे। बैठक में कलेक्टर ने यह भी कहा कि शासन के द्वारा विभिन्न योजनाएं जनकल्याण के लिए चलाई जा रही है। अतः योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी अधिकारी अपने पदीन दायित्व को समझकर पूरी गंभीरता एवं जिम्मेदारी से कार्य करे ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं से लाभाविंत होकर योजनाएं धरातल पर अपनी सार्थकता सिद्ध कर सके।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ काजल जावला, अपर कलेक्टर केके मालवीय, संयुक्त कलेक्टर सोहन कनाश सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे। पत्रकारों से की चर्चा बैठक के पश्चात् नवागत कलेक्टर जयति सिंह ने पत्रकार वार्ता का आयोजन कर, पत्रकार बंधुओं से चर्चा की।
इस दौरान उन्होने पत्रकारों से जिले के मुद्दों के बारे में जाना साथ ही उन्हे यह आश्वस्त किया कि शासन के चतुर्थ स्तंभ के रूप में पत्रकारों को उनके साथ जिले के विकास के लिए कार्य करना है। पत्रकार बंधु जिले के विकास या अन्य समस्याओं से संबंधित बातों को उन तक मीडिया या व्यक्तिगत रूप से मिलकर पहुंचा सकते है। इस दौरान नवागत कलेक्टर ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता जिले में स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाना है। साथ ही शासन की योजनाओं को धरातल पर मूर्त रूप से सफल बनाते हुए जनसामान्य को लाभ पहुंचाना है।