खरगोन जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
खरगोन । प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में 09 सितंबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी, एसडीएम विजेन्द्र कटारे, डिप्टी कलेक्टर प्रताप कुमार आगास्या एवं अनिल जैन ने अन्य अधिकारियों के साथ आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 99 आवेदक अपनी समस्याएं लेकर आए थे।
जनसुनवाई में आवेदन देते हुए अतिथि शिक्षक जितेंद्र चौहान ने बताया कि उन्होंने सत्र 2024-25 में एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविन्दपुरा में सामाजिक विज्ञान विषय के वर्ग-02 के अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य किया था और परीक्षा परिणाम भी 60 प्रतिशत रहा। इसके बावजूद प्राचार्य द्वारा बिना लिखित अनुमति के अन्य को आमंत्रित कर लिया और उन्हें सत्र 2025-26 के लिए नहीं बुलाया। उन्होंने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने अपनी समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की।
जनसुनवाई में ग्राम मथडाय पोस्ट सिपटान के ग्रामीणों ने वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाने एवं गांव से अवैध शराब की ब्रिकी बंद कराने की मांग की है। आवेदन में नरसिंह वालिया, रुकमणीबाई, सुभद्राबाई पति राजाराम, रूपाबाई पति लक्ष्मण व नाना पिता बनिया ने बताया कि उन्हें कम पेंशन मिलती है, जिससे जीवनयापन करना कठिन हो रहा है। वृद्ध अवस्था में मजदूरी संभव न होने से पेंशन बढ़ाए जाने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने गांव में मढिया, रामिया और सोनू गुड्डा द्वारा अवैध शराब बेची जाती है। जिसके कारण गांव का माहौल खराब हो रहा है। अतः वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाई जाए एवं अवैध शराब की ब्रिकी बंद कराई जाए।
महेश्वर तहसील के ग्राम कोदलाखेड़ी निवासी मुकेश पिता रामसिंह ने जनसुनवाई में आवेदन देकर बताया कि वे और उनकी पत्नी दोनों ही दिव्यांग हैं तथा परिवार कई वर्षों से कच्ची झोपड़ी में रह रहा है। बारिश और तेज आंधी के समय झोपड़ी में पानी भरने व उड़ जाने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने निवेदन किया कि उन्हें शीघ्र कुटीर का लाभ प्रदान किया जाए। इसी प्रकार अन्य आवेदकों की समस्याओं को भी सुना गया।