खरगोन जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
प्रकरणों के निराकरण के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की समीक्षा
खरगोन । प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डलेश्वर अखिलेश जोशी की अध्यक्षता में 13 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिए जिले के समस्त न्यायाधीशों की वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से ऑनलाइन समीक्षा बैठक ली गई।
इस दौरान बैठक में 13 सितंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में न्यायालय के लंबित प्रकरणों, चेक बाउंस, मोटर दुर्घटना एवं अन्य राजीनामा योग्य प्रकरण, प्रीलिटिगेशन प्रकरण, बैंक, विद्युत, जलकर एवं संपत्ति कर से संबंधित प्रकरणों के निराकरण करने एवं प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए। बैठक में विशेष न्यायाधीश एवं नेशनल लोक अदालत संयोजक मसूद एहमद खान, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय मण्डलेश्वर पंकज सिंह माहेश्वरी, जिला न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह, जिला न्यायाधीश रवि झारोला, जिला न्यायाधीश राजकुमार चौहान, जिला न्यायाधीश दीपक चौधरी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मण्डलेश्वर सुश्री प्रीति जैन, न्यायाधीश मोहित बड़के, शिवांगनी भट्ट एवं तहसील न्यायालय बड़वाह, खरगोन, भिकनगांव, कसरावद, सनावद एवं महेश्वर के समस्त न्यायाधीशगण उपस्थित रहे।