शेख़ नसीम। भोपाल / पंजाब में आई भीषण बाढ़ ने पूरे राज्य में हाहाकार मचा दिया है बाढ़ के कारण कई मकान ध्वस्त हो चुके है जानवर और लोगो के वाहन बाढ़ में बह गए है कई लोग मौत के आगोश में समा चुके है पंजाब सरकार के साथ ही आम जनता बाढ़-पीड़ितों के लिए राहत-सामग्री पहुँचाने और बचाव-कार्य मे लगी हुई है और लोगो की ज़रूरत का सामान मुहैया कराया जा रहा है इस कार्य मे देश की बहुत सी संस्थाए, तंजीमें और मदरसों से राहत सामग्री पंजाब पहुँचाई जा रही है इसी क्रम में भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद की पहल और अपील पर सोमवार सुबह 9 बजे से रौनक शादी हाल चिकलोद रोड पर पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत कैंप शुरू हुआ। वार्ड 35 के सभी साथियों की देखरेख में लगे इस कैंप में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर जरूरतमंदों के लिए राशन दान किया। लगातार लोग मदद के लिए सामने आ रहे हैं। विधायक आरिफ मसूद जी ने जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग इस मुहिम में जुड़कर बाढ़ प्रभावित परिवारों तक राहत पहुंचाने में सहयोग करें।
