बिलाल खत्री
अलीराजपुर स्थानिय मुस्लिम समाज द्वारा शुक्रवार को शांति एवं मानवता के दुत ईस्लाम धर्म के पैगम्बर मौहम्मद साहब (सअव) का जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी का पर्व परंपरानुसार सादगी एवं सोहार्द्ध के साथ मनाया गया। इस मौके पर मुस्लिम समाज ने जुलूस नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला गया। जुलूस का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। जुलूस का विभिन्न धर्म के लोगों ने स्वागत कर सामाजिक एकता ओर सौहार्द की मिसाल पेश की।
सादातो ओर ओलमाओ की आगवानी मे निकला जुलुस
जुलुस मे बड़ी संख्या मे समाजजनो ने शिरकत कर खुशी का ईजहार कर ईद मिलादुन्नबी का जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाया। शुक्रवार सुबह स्थानिय जामा मस्जिद चोक से शहर काजी हाजी सैयद अफजल मियाँ, सेय्यद फरीद मियाँ, प्रभारी शहर काजी हाजी सेय्यद हनीफ मियाँ, सैयद अशफाक मियाॅ एवं औलमाओ की आगवानी मे जुलूस नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला। जुलुस के सबसे आगे रंग-बिरंगी पोषाक पहने नन्हे-मुन्ने बच्चे ईस्लामी परचम लहराते हुए धार्मिक नारे लगाते हुवे चल रहे थे। उसके पिछे समाजजन बेंण्ड के साथ नआत व कोमी एकता के तराने गुनगुनाते हुए चल रहे थे। जुलूस में चल रहे वरिष्ठजनो का विभिन्न धर्म के लोगो ने पुष्प वर्षा ओर मालाओ से स्वागत किया। जब जुलुस रामदेव मंदिर चौराहे पहुँचा तो यहां सनातन सेवा आश्रम के पुजारियों ओर महाराज आदि ने धर्मगुरु सेय्यद अफ़ज़ल मियाँ ओर सेय्यद हनीफ मियाँ का हार फूल माला पहनाकर स्वागत कर नगर मे सामाजिक एकता, भाईचारे का संदेश दिया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश पटेल एवं पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने बस स्टेण्ड पर जुलुस मे चल रहे वरिष्ठजनो का हार फूल मालाओ से स्वागत किया, वही भाजपा युवा मोर्चा के दिलीप चौहान आदि कार्यकर्ताओ ने दाहोद नाके पर मुस्लिम समाजजनो का स्वागत किया ।
होनहार बच्चों को किया सम्मानित
जुलूस नगर के विभिन्न मार्गो से भ्रमण करते हुए पुनः जामा मस्जिद चोक पर पहुंचा, जहाँ धार्मिक प्रोग्राम के साथ समापन किया गया । जामा मस्जिद चोक पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर देश में सोहार्द्ध कायम की सामुहिक रुप से दुआएं की गई। कार्यक्रम मे जामा मस्जिद कमेटी ओर ईद मिलादुन्नबी कमेटी ने समाज के होनहार बच्चों को शिल्ड, प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। जामा मस्जिद परिसर में दोपहर 02 बजे से हुजुरे पाक (सअव) मुए मुबारक (बाल मुबारक) की ज्यारत समाजजनो को कराई गई,जो शाम 06 बजे तक चलती रही। पर्व को लेकर पुलिस प्रषासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए थे। पर्व शांतिपुर्वक होने पर दफ्तर दारुल कजात, जामा मस्जिद कमेटी, ईद मिलादुन्नबी कमेटी के पदाधिकारियों सहित समाजजनो ने जिला प्रशासन का तहेदिल से आभार माना है।
रक्तदान शिविर मे 112 यूनिट ब्लेंड डोनेशन
स्थानीय मुस्लिम समाज ने ईद मिलादुन्नबी के मोके पर जबरन कॉलोनी परिषर मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया । जिसमे मुस्लिम समाज के पुरुष, युवाजन ओर महिलाओ ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। इस दोरान रक्तदान टीम के चिकित्सक डॉ. प्रमोद रेवड़िया, स्टॉफ सिस्टर, कर्मचारियों ने सभी का चेकअप भी किया। शिविर मे कुल 112 यूनिट ब्लेंड डोनेशन किया गया। रक्तदान करने वालों को रक्तदान टीम ओर मुस्लिम समाज द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए । शिविर मे सामाजिक कार्यकर्ता कादूसिंह डूडवे ने भी सहयोग प्रदान कर मुस्लिम समाज के इस पुनीत कार्य की सराहना की । रक्तदान शिविर मे जबरन कॉलोनी के युवाओं का सराहनीय योगदान रहा ।