खरगोन जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
खरगोन । शासकीय विधि महाविद्यालय खरगोन में विधि विद्यार्थियों द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिग्विजय सिंह मण्डलोई द्वारा शिक्षक दिवस के महत्व को बताते हुए कहा शिक्षक समाज के निर्माता होते है तथा उनके बिना समाज सही राह पर नहीं चल सकता। डॉ. मण्डलोई के द्वारा अपने अध्यापन काल में अपने गुरूओं द्वारा दिये गये सफलता के सिंद्धातों को छात्रों के साथ साझा किए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी प्रो. चन्द्र भान त्रिवेदी के द्वारा छात्रों को अनुशासन एवं कडी मेहनत से सफलता कैसे प्राप्त की जाती है। कार्यक्रम का संचालन एलएलबी शुभम मण्डलोई द्वारा किया गया एवं आभार साहिल शेख द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय परिवार एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।